बारिश में खेल रहा बच्चा अचानक गिरा खुले नाले में, CCTV में कैद हुआ ऐसा मंजर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में एक बच्चा बारिश में खेलते हुए अचानक पानी से भरे नाले में गिर जाता है. पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में एक बच्चा बारिश में खेलते हुए अचानक पानी से भरे नाले में गिर जाता है. पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral drown kid video

वायरल वीडियो Photograph: (Ig)

बारिश का मौसम बच्चों के लिए जितना मजेदार होता है, कभी-कभी उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चे घर के बाहर बारिश में मस्ती करते दिखते हैं. लेकिन चंद सेकंड बाद जो होता है, वो किसी बड़े हादसे में बदल सकता था.

Advertisment

एक बच्चा अचानक से डूब जाता है

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो-तीन बच्चे बारिश में भीगते हुए हंसते-खेलते नजर आ रहे हैं. तभी उनमें से एक बच्चा अचानक सड़क के किनारे बहते पानी के साथ एक खुले नाले में गिर जाता है. यह सब कुछ इतनी तेजी से होता है कि वह खुद भी समझ नहीं पाता कि आखिर हुआ क्या है.

सामने आया सीसीटीवी फुटेज

CCTV फुटेज में साफ नजर आता है कि पानी का बहाव तेज है और नाला पूरी तरह से पानी से भरा हुआ है. बच्चा जैसे ही पास पहुंचता है, उसका पैर फिसलता है और वो सीधे नाले में जा गिरता है. गनीमत रही कि वहां आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हरकत दिखाई और बच्चे को कुछ ही पलों में बाहर निकाल लिया गया.

आखिर कहां का है ये वीडियो

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना भारत के किसी शहरी इलाके की है, लेकिन अब तक इसकी सही लोकेशन की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स प्रशासन को जमकर कोस रहे हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बारिश के मौसम में खुले नालों पर ढक्कन क्यों नहीं होते? बच्चों की जान इतनी सस्ती कैसे हो गई? यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है कि बारिश में मस्ती के साथ-साथ सतर्कता भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें- सर्जरी से पहले मंत्रोच्चारण से गुंजा ICU, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News Viral Khabar viral news in hindi
      
Advertisment