स्कूल बैग में सांप लेकर घूमता दिखा बच्चा, फिर जो हुआ जानकर भी नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने स्कूल बैग में सांप लेकर घूमता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि बच्चा सांप को स्कूल के पास से बचाकर लाया था. वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने स्कूल बैग में सांप लेकर घूमता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि बच्चा सांप को स्कूल के पास से बचाकर लाया था. वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video snake

वायरल वीडियो Photograph: (FB/om.prakashsinsh)

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने स्कूल बैग में सांप को लेकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो देखने के बाद लोग चौंक गए हैं और इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

Advertisment

स्कूल बैग में सांप

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटा सा सांप बच्चे के स्कूल बैग में रखा हुआ है. स्थानीय रिपोर्टर बच्चे से सवाल करता है कि वह सांप को कहां से लेकर आया. इस पर बच्चा जवाब देता है कि उसे यह सांप स्कूल के पास मिला था, जहां कुछ लोग उसे मारने की कोशिश कर रहे थे. बच्चे ने बताया कि उसने सांप को बचाने के लिए बैग में रख लिया.

लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

वीडियो में आसपास खड़े लोग सांप को लेकर अलग-अलग बातें करते हुए सुने जा सकते हैं. कोई उसे बहिरा सांप बता रहा है तो कोई उसे अजगर का बच्चा कह रहा है. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि सांप किस प्रजाति का है. सांप का आकार छोटा होने के कारण मौके पर मौजूद लोग ज्यादा खतरे की बात नहीं मानते.

आखिर कहां का है ये वीडियो? 

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के Rohtas district के डालमियानगर इलाके का है. वीडियो के वायरल होते ही लोग बच्चे की हिम्मत और संवेदनशीलता की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स बच्चे के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे खतरनाक भी बता रहे हैं.

अजगर का बच्चा होने की आशंका

जानकारों के अनुसार, अगर यह सांप अजगर का बच्चा है, तो वह भविष्य में काफी खतरनाक हो सकता है. अजगर भले ही जहरीला न हो, लेकिन उसकी ताकत और आकार जानलेवा हो सकता है. ऐसे में विशेषज्ञ बच्चों को इस तरह के जोखिम भरे कदम न उठाने की सलाह देते हैं.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और तेजी से शेयर किया जा रहा है. यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि वन्यजीवों के साथ संवेदनशीलता जरूरी है, लेकिन सुरक्षा और सतर्कता भी उतनी ही अहम है.

ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे महंगा कब्रिस्तान, यहां 10 करोड़ रुपए में मिलती है 'मिनी हवेली' जैसी कब्र

Viral News
Advertisment