दुनिया का सबसे महंगा कब्रिस्तान, यहां 10 करोड़ रुपए में मिलती है 'मिनी हवेली' जैसी कब्र

चीन के एक ऐसे कब्रिस्तान की झलक दिख रही है, जिसे दुनिया के सबसे महंगे कब्रिस्तानों में से एक बताया जा रहा है. खास बात यह है कि यहां दफन होने के लिए एक कब्र की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.

चीन के एक ऐसे कब्रिस्तान की झलक दिख रही है, जिसे दुनिया के सबसे महंगे कब्रिस्तानों में से एक बताया जा रहा है. खास बात यह है कि यहां दफन होने के लिए एक कब्र की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
world most expensive gravyards

आपने महंगे घर, ऊंची इमारतें और आलीशान बंगलों की कहानियां तो खूब सुनी होंगी, लेकिन चीन में अमीरी का एक ऐसा रूप सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में चीन के एक ऐसे कब्रिस्तान की झलक दिख रही है, जिसे दुनिया के सबसे महंगे कब्रिस्तानों में से एक बताया जा रहा है. खास बात यह है कि यहां दफन होने के लिए एक कब्र की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है.

Advertisment

कब्र नहीं, मिनी-हवेली जैसा निर्माण

इस कब्रिस्तान में बनी कब्रें किसी साधारण मिट्टी के टीले जैसी नहीं हैं. इन्हें एक छोटे 'लक्ज़री बंगले' की तरह डिजाइन किया जाता है. कब्र के चारों तरफ मजबूत निर्माण, खूबसूरत पत्थरों की सजावट और दीवारों पर बारीक नक्काशी तक की जाती है. कई कब्रें इतनी आकर्षक दिखती हैं कि पहली नजर में कोई इन्हें मकान या स्मारक समझ सकता है. कब्रों का बाहरी ढांचा बेहद शानदार और प्रीमियम फिनिशिंग वाला होता है, जिससे यह जगह आम कब्रिस्तानों से बिल्कुल अलग नजर आती है.

एडवांस कॉलोनी जैसा कब्रिस्तान

वीडियो में दिख रहा कब्रिस्तान किसी हाई-फाई रिहायशी कॉलोनी जैसा लगता है. यहां रास्ते सुव्यवस्थित हैं, जगह-जगह सुंदर डिजाइन वाले निर्माण दिखाई देते हैं और पूरी व्यवस्था बेहद साफ-सुथरी नजर आती है. ऐसा लगता है जैसे यह किसी लग्ज़री प्रोजेक्ट की प्लानिंग के तहत तैयार किया गया हो. यही वजह है कि लोग इसे 'एडवांस कब्रिस्तान' कह रहे हैं, जहां अमीरी का असर इंसान की आखिरी जगह तक दिखाई देता है.

अमीरों की अलग दुनिया, अंतिम विदाई भी शाही

बताया जा रहा है कि यहां सिर्फ बेहद रईस परिवार ही अपने प्रियजनों को दफनाने आते हैं. मौत के बाद भी उनके लिए ऐसी जगह चुनना, जहां हर चीज आलीशान दिखे, अमीर वर्ग की मानसिकता को दर्शाता है. कुछ लोगों के लिए यह सम्मान और यादों से जुड़ा मुद्दा होता है, जबकि कई इसे सिर्फ 'स्टेटस सिंबल' मान रहे हैं.

सोशल मीडिया पर बहस तेज

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है. कुछ लोग इसे 'अमीरों की दिखावा संस्कृति' कह रहे हैं तो कुछ इसे परंपरा, सम्मान और आधुनिक निर्माण कला से जोड़कर देख रहे हैं. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब दुनिया में कई लोग बुनियादी जरूरतों से जूझ रहे हैं, तब कब्रों पर करोड़ों खर्च करना कितना उचित है.

हैरान करने वाली सच्चाई

चीन का यह कब्रिस्तान एक बात साफ कर देता है कुछ देशों में रईसी सिर्फ जिंदगी तक सीमित नहीं, बल्कि इंसान की आखिरी जगह भी शाही अंदाज में तैयार की जाती है. यही कारण है कि यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.

off beat amazing news
Advertisment