/newsnation/media/media_files/2025/11/20/chief-minister-nitish-and-nishat-video-2025-11-20-19-14-19.jpg)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और निशांत वीडियो वायरल Photograph: (ANI)
बिहार में गुरुवार को इतिहास दोहराया गया. एनडीए की जबरदस्त जीत के बाद नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पटना के गांधी मैदान में हुए इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
लेकिन इस शपथग्रहण से ज्यादा चर्चा में रहा एक वीडियो, जिसने एक अलग ही भावनात्मक पल को लोगों के सामने ला दिया. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शपथग्रहण के तुरंत बाद का है.
पिता के छूए पैर
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में निशांत, पिता के चरण छूने की कोशिश करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश उन्हें रोककर गले लगा लेते हैं. इस दौरान सीएम के चेहरे पर जो खुशी और गर्व दिखता है, वही इस वीडियो को खास बना देता है. लोगों ने इसे राजनीति से दूर पारिवारिक भावनाओं का अनोखा दृश्य बताया.
सादगी से भरपूर जिंदगी
निशांत कुमार हमेशा से ही अपनी सादगी के लिए चर्चा में रहते हैं. नीतीश के बेटे राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. कुछ महीने पहले कयास लगाए गए थे कि वे जेडीयू की कमान संभाल सकते हैं, लेकिन बाद में स्पष्ट हो गया कि निशांत फिलहाल राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे.
निशांत का जीवन बेहद सरल बताया जाता है. भले ही उनके पिता लगभग 20 सालों से बिहार की सत्ता की धुरी हैं, लेकिन निशांत का रहन-सहन, बातचीत का अंदाज और सार्वजनिक उपस्थिति में उनकी विनम्रता अक्सर लोगों को हैरत में डाल देती है. यही वजह है कि हर बार उनके सामने आने पर उनकी सादगी का प्रभाव चर्चा का विषय बन जाता है.
ऐतिहासिक बन गया 2025 का चुनाव
इस बार बिहार चुनाव को लेकर शुरू से ही कड़ी टक्कर की भविष्यवाणियां हो रही थीं. माना जा रहा था कि महागठबंधन और एनडीए में लड़ाई बेहद नजदीकी होगी, लेकिन नतीजों ने तस्वीर पूरी तरह बदल दी. 14 नवंबर को आए रिज़ल्ट में एनडीए ने 202 सीटों के साथ भारी जीत दर्ज की, जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों तक सिमट गया.
इस जीत के साथ नीतीश कुमार ने एक बार फिर साबित किया कि बिहार की राजनीति में उनका कद अब भी सर्वाधिक प्रभावशाली है, और शपथ के बाद वायरल हुआ वीडियो उनके व्यक्तिगत जीवन की विनम्र विरासत भी दर्शाता है.
पिता-पुत्र #Biharpic.twitter.com/LJOqvm2Y8V
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) November 20, 2025
ये भी पढ़ें- ठीक शपथग्रहण के बाद नीतीश कुमार का ये वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us