/newsnation/media/media_files/2025/11/20/nitish-kumar-2025-11-20-16-03-31.jpg)
सीएम नीतीश कुमार वायरल वीडियो Photograph: (X)
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित भव्य समारोह में एनडीए सरकार ने शपथ लिया. इस दौरान जनता की नज़रों का केंद्र बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिन्होंने लगातार दसवीं बार सत्ता की कमान संभाली. बीजेपी–जेडीयू गठबंधन की इस जीत को पिछले कई सालों की सबसे बड़ी राजनैतिक वापसी माना जा रहा है. बड़े नेताओं, अधिकारियों और हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर अपने राजनीतिक अनुभव और लोकप्रियता को और मजबूत कर दिया.
ये वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
लेकिन इसी शपथग्रहण के बीच सोशल मीडिया पर एक अलग ही हलचल देखने को मिल गई. नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो अचानक वायरल हो गया, जिसे देखकर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ शुरू कर दी. यह वीडियो बिहार विधानसभा का है, जहां नीतीश कुमार अंग्रेजी शब्दों के अत्यधिक इस्तेमाल पर भड़कते नज़र आते हैं. वे गहरी नाराज़गी जताते हुए अधिकारियों से कहते हैं कि सरकारी दस्तावेजों में हिंदी की जगह अंग्रेजी को क्यों प्राथमिकता दी जा रही है.
अधिकारियों की लगाते हैं क्लास
वीडियो में वे सदन में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकारते हुए बोलते हैं कि “आप लोग हिंदी को एकदम खत्म ही कर दीजिएगा.” उन्होंने उदाहरण देते हुए प्रश्न उठाया कि मंत्रालय के नाम के साथ ‘ऑनरेबल’, ‘स्पीकिंग टाइम’ जैसे शब्द क्यों लिखे जाते हैं.
सीएम नीतीश ने स्पष्ट कहा कि बिहार में सरकारी भाषा का सम्मान होना चाहिए और कामकाज हिंदी में होना चाहिए. निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि तुरंत इससे जुड़ी गलतियां सुधारी जाएं और अनावश्यक अंग्रेजी शब्दों की जगह हिंदी का प्रयोग बढ़ाया जाए.
हिंदी के लिए नीतीश कुमार का प्रेम
नीतीश कुमार की यह फुटेज इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यह उनके हिंदी प्रेम और भाषाई अस्मिता की सोच को दर्शाता है. यानी सत्ता में रहते हुए भी वे केवल प्रशासनिक फैसले ही नहीं, सांस्कृतिक जिम्मेदारियों पर भी जोर देते रहे हैं.
बिहार में लैंड स्लाइड विक्ट्री
वहीं, चुनावी नतीजों की बात करें तो बिहार में इस बार एनडीए ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की, जिनमें अकेले बीजेपी ने 89 और जेडीयू ने 85 सीटों पर कब्जा किया.
इस लैंड स्लाइड विक्ट्री ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिहार की राजनीति में एनडीए और विशेषकर नीतीश कुमार अभी भी मजबूत और निर्णायक भूमिका में हैं. आने वाले समय में उनकी भाषा नीति और राजनीतिक रणनीतियों दोनों पर जनता की निगाहें रहेंगी.
हिंदी की प्राथमिकता पे बोलते नीतीश कुमार :
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) November 20, 2025
pic.twitter.com/By5hqma3ZO
ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट में बिना चुनाव लड़े ही मंत्री बन गया ये शख्स, जानें कौन है दीपक प्रकाश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us