/newsnation/media/media_files/2026/01/16/premanand-ji-maharaj-2026-01-16-16-19-50.jpg)
वायरल वीडियो
Premanand ji Maharaj: प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. उनकी सरल बातें और शांत स्वभाव भक्तों को प्रभावित करते हैं. इस बार वृंदावन के श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम से जुड़ा एक अलग ही पल सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भक्ति के साथ दिखी मुस्कान
आमतौर पर आश्रम में गंभीर आध्यात्मिक माहौल रहता है. लेकिन इस बार वातावरण कुछ अलग था क्योंकि इस बार भक्ति के बीच हंसी और खुशी की झलक उस समय दिखाई दी जब आश्रम में बच्चों के पसंदीदा किरदारों की आवाजें सुनाई दीं.‘छोटा भीम’ और ‘डोरेमोन’ की आवाज ने सभी को हैरान कर दिया. कुछ लोग मुस्कुराए तो कुछ आश्चर्य में पड़ गए. इस आवाज ने प्रेमानंद महाराज के चेहरे पर खुशी ला दी. उनका ये अंदाज देख वहां के सभी भक्त काफी खुश नजर आए.
छोटा भीम की आवाज में की प्रेमानंद जी महाराज से बात
वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल ने सबसे पहले छोटा भीम की आवाज निकालते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी बच्चे मेरे संग मिलकर कहे आप सब भी कहिए राधे राधे. दोस्तों मैं हूं टीटू हर जवाब का सवाल हूं और मचाता बवाल हूं. राधे-राधे कह के करता कमाल हूं. इसके बाद सोनल कौशल ने पूछा महाराज जी मैं श्री जी से कैसे मिल सकती हूं तो प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा राधा-राधा नाम जप करके.
इसके बाद सोनल कौशल ने डोरेमोन की आवाज में कहा महाराज जी मैं हूं डोरेमोन और मैं आपके सामने कहना चाहता हूं राधा राधा. फिर उन्होंने कहा कि महाराज जी एक विनती करूं आप अपनी आंखे बंद कीजिए और बस सोचिएगा आपसे कोई मिलने आएगा बहुत नटखट है आंखे खोलेंग तो भाग भी सकता है. ओ मेरी प्रिय प्रिय वादिनी सखी मैं तुमसे मिलने आ गया. श्री जी ने भेजा है उन्होंने कहा महाराज जी से मिलकर आओ. सोनल कौशल ने अपनी कला को भक्ति से जोड़ा और महाराज के सामने अपनी आवाजों का प्रदर्शन किया.
कार्टून अंदाज में राधा-कृष्ण की भक्ति
महिला भक्त ने पहले भगवान कृष्ण की आवाज में बात की. फिर ‘छोटा भीम’ बनकर वृंदावन आने की खुशी जताई. इसके बाद ‘डोरेमोन’ की आवाज में “राधा-राधा” कहा. माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया.
महाराज का सरल संदेश
प्रेमानंद महाराज इस प्रस्तुति से प्रसन्न हुए. महिला भक्त ने उनसे पूछा कि राधा रानी को कैसे पाया जाए. महाराज ने कहा कि अपनी कला और जीवन को राधा नाम में समर्पित करना ही सच्चा मार्ग है. मुलाकात का अंत कीर्तन से हुआ. महिला कलाकार ने अलग-अलग आवाजों में “राधा-राधा” गाया. पूरा आश्रम भक्ति और प्रेम से भर गया.
यह भी पढ़ें: धनबाद की 2 छात्राओं ने बनाया अनोखा पेंट, प्रदूषण देखकर बदलता है रंग, जानिए कैसे करता है काम?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us