/newsnation/media/media_files/2025/07/01/viral-video-snakes-python-2025-07-01-20-02-59.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल अजगर बिल्लियों के झुंड के बीच घिर जाता है, लेकिन जो होता है वह किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा. एक अकेली बिल्ली अजगर पर इस कदर हमला कर देती है कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं.
बिल्लियों के झूंड में फंस जाता है अजगर
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक मोटा-सा अजगर धीरे-धीरे रेंगता हुआ किसी इलाके में पहुंचता है, जहां पहले से ही कई बिल्लियां मौजूद होती हैं. अजगर की मौजूदगी से बाकी बिल्लियां तो सतर्क हो जाती हैं, लेकिन उनमें से एक बिल्ली बिना डरे सीधे अजगर की ओर बढ़ती है. कुछ ही सेकंड में दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत शुरू हो जाती है.
बिल्ली अजगर पर करती है अटैक
बिल्ली अजगर पर लगातार अटैक करती है. पंजे मारती है, दांतों से काटने की कोशिश करती है और फुर्ती से इधर-उधर हो रही होती है. अजगर भी जवाबी हमला करता है और अपनी बॉडी से बिल्ली को लपेटने की कोशिश करता है, लेकिन बिल्ली की फुर्ती और आक्रमकता के सामने वह टिक नहीं पाता. वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि बिल्ली ने अजगर को बुरी तरह से घायल कर दिया है और वह पूरी तरह पस्त हो चुका है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस हैरतअंगेज वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हर कोई यही कह रहा है, “क्या एक बिल्ली वाकई अजगर को हरा सकती है?” कुछ यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो असली है, लेकिन कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि इसमें एडिटिंग या एआई का इस्तेमाल हो सकता है.
हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो का सीन बेहद रियलिस्टिक नजर आता है. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसने यह साबित कर दिया है कि जब बात हिम्मत की हो, तो आकार और ताकत मायने नहीं रखती. फिर चाहे सामने अजगर ही क्यों न हो.
ये भी पढ़ें- जब दो बाघ आपस में भिड़े, खून-खराबे में बदला जंगल का पूरा माहौल