/newsnation/media/media_files/2025/07/05/viral-hunting-video-2025-07-05-17-08-14.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (ig)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है. इस बार चर्चा में है एक मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो, जिसमें एक चालाक बिल्ली चिड़िया का शिकार करने की पूरी योजना बनाती है, लेकिन उसकी आंखों के सामने ही दूसरा कोई उसका शिकार चुरा लेता है. यह वीडियो देखकर न सिर्फ लोग हैरान हैं, बल्कि हंसते-हंसते लोटपोट भी हो रहे हैं.
नहीं देखी होगी ऐसी हंटिंग
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली बड़ी गंभीरता और धैर्य के साथ एक चिड़िया पर नजर गड़ाए बैठी है. चिड़िया बेफिक्र होकर जमीन पर बैठी है और उसे इस बात का जरा भी अंदाज़ा नहीं कि कोई उसका शिकार करने वाला है. बिल्ली धीरे-धीरे अपनी चाल चल रही होती है, अपनी म्याऊ-इंटेलिजेंस से एकदम सटीक समय का इंतजार कर रही होती है. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसकी शायद बिल्ली को भी उम्मीद नहीं होती.
बिल्ली को मिलता है ठेंगा
जैसे ही वह बिल्ली अपनी जगह से शिकार के लिए कूदने ही वाली होती है, तभी दूसरी ओर से एक दूसरी बिल्ली आती है और चिड़िया को झपटकर अपने साथ ले जाती है. पहली बिल्ली बस देखती ही रह जाती है, उसकी आंखों में हैरानी और झुंझलाहट साफ झलकती है. मानो पूछ रही हो, “ये हुआ क्या अभी?”
लोगों ने क्या किया कमेंट्स?
वीडियो का यह अप्रत्याशित मोड़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस क्लिप को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे ‘बिल्ली की फ्रेंड ज़ोन स्टोरी’ कह रहा है, तो कोई ‘प्लानिंग बनाम एक्शन’ का सबक बता रहा है.
इस वीडियो से एक चीज़ तो साफ है. चाहे इंसान हो या जानवर, मौका हाथ से कब निकल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक उदाहरण बन गया है कि कैसे जिंदगी में कभी-कभी ज़्यादा सोचने से पहले कोई और बाजी मार ले जाता है.
ये भी पढ़ें- गलियों में घुसा शेर, महिला पर किया हमला, युवक ने डंडे से भगाया