जो नहीं था संभव! मार-मार के थप्पड़, बिल्ली ने सांप की निकाल दी सारी हेकड़ी

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली ने सांप की सारी ताकत झकझोर कर रख दिया है. बिल्ली लगातार सांप इतना मारती है कि देख हर कोई हैरान हो जाता है.

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली ने सांप की सारी ताकत झकझोर कर रख दिया है. बिल्ली लगातार सांप इतना मारती है कि देख हर कोई हैरान हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Cat beaten cobra

वायरल कैट एंड स्नेक फाइट वीडियो (YT)

सोशल मीडिया पर सांप और बिल्लियों के फाइट वीडियो काफी देखने को मिलते रहते हैं. कुछ फाइट वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो बिल्लियां इतना हैरान कर देती है कि उनका कोई जवाब ही नहीं होता है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें बिल्ली की ताकत को देख आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली और सांप की हालत खराब कर देती है. सोशल मीडिया पर सांप और बिल्ली के फाइट के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

Advertisment

बिल्ली और सांप के बीच छिड़ी जंग

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक बिल्ली सांप के ऊपर हावी रहती है. बिल्ली ऐसे थप्पड़ लगाती है कि सांप बेचारा बनकर रह जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप भी काफी विशाल है, ऐसा नहीं है कि सांप काफी नॉर्मल है लेकिन अपनी विशाल शरीर के बाद भी वो बिल्ली के सामने डरपोक बना रहा होता है. बिल्ली सांप के ऊपर लगातार हमला करती है. सांप लगातार पिटते रहते हैं. सांप शांति मार खाते रहता है. कह सकते हैं कि ये फाइट ऐसी नहीं थी, जिसमें सांप भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करे. 

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! ड्राइवर ने नींद में चला दी ट्रक, फिर आगे जो हुआ, देखकर भी नहीं कर पाएंगे यकीन

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर बिल्ली के आतंक का वीडियो छाया हुआ है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बिल्ली खतरनाक होती हैं, उनकी ब्रिड आक्रमक होता है, इसलिए इस तरह से वो हमला करती हैं.

एक यूजर ने लिखा कि सांप और बिल्लियों की लड़ाई में अकसर बिल्लियां ही बाजी मारती हैं तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि सांप काफी स्ट्रांग नहीं होते हैं, वो फाइट नहीं कर सकते हैं. सांप अपने बचाव में सिर्फ अटैक करता है. सांप युद्ध की मंसा रखते ही नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें- कोबरा लिखने वाला था इतिहास, आखिरी अटैक में नेवले ने पलट दी बाजी!

snake Cat and Snake Viral Video Cat Snake Fight Video Viral Cat Fight Video viral news in hindi cat fight video cat killed snake cat snake fight catching cobra snake news snake fight video cat and snake fight video cat beats snake
      
Advertisment