/newsnation/media/media_files/2025/07/15/car-hitting-video-accident-2025-07-15-16-17-09.jpg)
पहाड़ी सड़क पर खतरनाक हादसा Photograph: (Meta AI)
बरसात के मौसम में पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और चट्टानों के गिरने की घटनाएं आम हो जाती हैं, लेकिन कई बार ये हादसे इतने भयावह होते हैं कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारी-भरकम चट्टान चलते वाहन पर आ गिरती है और देखते ही देखते गाड़ी खाई में समा जाती है. इस हादसे का वीडियो इतना खतरनाक है कि देख आप सहम जाएंगे.
काफिले में चल रही थी गाड़ी
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि पहाड़ी सड़क पर गाड़ियों का एक काफिला सावधानी से आगे बढ़ रहा है. तभी अचानक पहाड़ के ऊपर से एक विशाल चट्टान टूटकर नीचे गिरती है और सीधा एक चलती हुई गाड़ी पर आ गिरती है. चट्टान इतनी भारी होती है कि गाड़ी को धक्का देते हुए सीधे गहरी खाई में गिरा देती है.
इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद किसी अन्य गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया, और यही वीडियो अब इंटरनेट पर लोगों को झकझोर रहा है. वीडियो में हादसे के तुरंत बाद लोगों की चीख-पुकार सुनाई देती है, लेकिन चट्टान की रफ्तार और गाड़ी के गिरने की गति इतनी तेज होती है कि कोई कुछ कर नहीं पाता है.
कहां का है वीडियो?
हालांकि वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा भारत के किस पहाड़ी राज्य में हुआ है. कुछ यूजर्स इसे उत्तराखंड या हिमाचल का बता रहे हैं, तो कुछ नेपाल या नॉर्थ ईस्ट की ओर इशारा कर रहे हैं.
मॉनसून में मौसम अपडेट के साथ करे यात्रा
सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. वीडियो को देखकर लोगों ने चिंता जताई है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि पहाड़ों में सफर करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लेनी चाहिए.
एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये हादसे हमें बार-बार याद दिलाते हैं कि प्रकृति से ताकतवर कुछ नहीं होता है. यह वीडियो एक चेतावनी है कि मानसून के दौरान पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते वक्त विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए, क्योंकि एक छोटी सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- छोटे से कोबरे ने जंगल के राजा शेर की निकाल दी सारी हेकड़ी, जान बचाकर भागने की आ गई नौबत