एक नहीं दर्जनों मोटरसाइकिल पर चढ़ाई कार, बच्चे ने खेल-खेल में कर दिया गली में कांड

सोशल मीडिया पर एक एक्सीडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे एसयूवी कार को गली में चला रहे होते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक एक्सीडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे एसयूवी कार को गली में चला रहे होते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral car accident videos

कार एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार गली में बेकाबू दौड़ती नजर आती है. इस दौरान कई बाइकें उसकी चपेट में आ जाती हैं, और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ छोटे बच्चे भी सामने आते हैं, जो कार को देखकर घबरा जाते हैं और तेजी से भाग खड़े होते हैं.

Advertisment

कौन चला रहा था कार?

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना हरियाणा की है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कार कोई शराबी नहीं, बल्कि एक बच्चा चला रहा था. वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि कार एक बाइक से टकराकर रुक जाती है. जैसे ही कार रुकती है, आसपास के लोग दौड़कर उसके पास आते हैं. तभी कार से एक छोटा बच्चा निकलता है और दौड़कर अपनी मां की गोद में जाकर रोने लगता है.

कैसे हुआ पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, दो नाबालिग बच्चे कार लेकर गली में स्टंट कर रहे थे. खेल-खेल में कार का नियंत्रण बिगड़ गया और यह हादसा हो गया. गनीमत रही कि इस पूरी घटना में कोई घायल नहीं हुआ और दोनों बच्चे भी पूरी तरह सुरक्षित हैं. यह पूरा वाकया गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

ये भी पढ़ें- बीच सड़क फन फैलाए बैठा था किंग कोबरा, अचानक आया नेवला और छिड़ गई जंग, वायरल वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो को देखकर यूजर्स दंग हैं और माता-पिता की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बच्चों को कार की चाबी आखिर कैसे मिल गई? एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, सौभाग्य था कि कोई जान नहीं गई. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि बच्चों को लापरवाही से खेलने देना कितना खतरनाक हो सकता है, यह वीडियो उसका सबूत है. 

यह भी पढ़ें - कैमरे में लाइव कैद हो गई चुड़ैल, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा video

Viral News Viral Video viral news in hindi Car Accident Video
      
Advertisment