/newsnation/media/media_files/2025/08/27/viral-video-accident-2025-08-27-18-35-46.jpg)
कार एक्सीडेंट वीडियो वायरल Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अचानक एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने फुटपाथ पर चढ़ जाती है. तेज रफ्तार कार के टकराते ही वहां रखे फूलों के गमले और अन्य सामान क्षण भर में टूट-फूटकर बिखर जाते हैं. यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं.
युवक को पता भी नहीं चलता है
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे की जगह से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक अपनी स्कूटी खड़ी करके आराम से लेटा हुआ था. उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके ठीक सामने से कुछ ही पलों में एक कार सब कुछ तहस-नहस करती हुई आने वाली है. कार फुटपाथ से टकराते हुए गमलों और सामान को रौंदती हुई युवक की दिशा में बढ़ती है, लेकिन चमत्कारिक ढंग से कुछ मीटर पहले ही रुक जाती है.
अचानक से युवक को लगता है झटका
वीडियो में दिखता है कि जब युवक को कुछ सेकंड बाद एहसास होता है कि आखिर हुआ क्या है, तो वह हड़बड़ाकर खड़ा हो जाता है. जैसे ही उसकी नजर कार पर पड़ती है, वह घबराकर स्कूटी स्टार्ट करने की कोशिश करता है और जल्दी में गिर भी जाता है. यह दृश्य देखकर हर किसी की सांसें थम जाती हैं, क्योंकि अगर कार महज दो मीटर और आगे बढ़ जाती, तो युवक की जान बचाना मुश्किल होता.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह नजारा ऐसा लग रहा था मानो मौत युवक को छूकर निकल गई हो. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखते हुए लिख रहे हैं कि मानो यमराज खुद धरती पर उतरकर इस युवक की जान बचाने आए हों. कई लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ लोग कार चालक की लापरवाही को जिम्मेदार मान रहे हैं.
कहां का है ये मामला?
हालांकि, यह वीडियो कहां और कब का है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन वायरल होते ही इसने लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया है. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे देखकर एक ही बात कह रहे हैं कि युवक की किस्मत ने उसे मौत के मुंह से बाहर खींच लिया, वरना मामूली सी दूरी उसकी जिंदगी और मौत के बीच की रेखा साबित हो सकती थी.
ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में हाथी ने गणपति बप्पा को पहनाई फूलों की माला, CCTV में रिकार्ड हुआ वीडियो