Viral News : हजारों मगरमच्छों के बीच बेखौफ घूमता Capybara, जंगल से सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर कैपिबारा का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स एक ही सवाल कर रहे हैं कि आखिर कैपिबारा पर मगर ने अटैक क्यों नहीं किया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Capybara video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है. ये वीडियो कभी डराने वाले तो कभी हंसाने वाले होते हैं. कुछ-कुछ वीडियो सीख भी दे जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो दोस्ती की मिसाल भी बन जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मगरमच्छ और कैपिबारा की दोस्ती देखी जा सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मगरमच्छों के झुंड के बीच एक Capybara (कैपिबारा) आराम से घूमता नजर आ रहा है. आमतौर पर मगरमच्छ अपने शिकार पर झपट पड़ते हैं, लेकिन इस वीडियो में वे Capybara को नजरअंदाज करते दिख रहे हैं. इससे लगता है कि मानो कैबिबारा उनका दोस्त बन चुका हो. 

Advertisment

बेखौफ घूमता है कैपिबारा

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के किनारे हजारों मगरमच्छ एक साथ आराम कर रहे हैं. मगरमच्छों के इस झुंड के बीच एक Capybara बेखौफ होकर घूमता हुआ नजर आता है. वीडियो में यह साफ दिखता है कि मगरमच्छ Capybara की तरफ कोई आक्रामकता नहीं दिखा रहे, जबकि अगर वे चाहें तो उसे आसानी से अपना शिकार बना सकते हैं.

मगरमच्छों ने हमला क्यों नहीं किया?

Capybara को मगरमच्छों के बीच यूं बेखौफ घूमते देख लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं. कुछ लोग मानते हैं कि शायद Capybara इन मगरमच्छों का पहले से ही साथी है, जबकि कुछ इसे जानवरों की एक अनोखी समझदारी बता रहे हैं. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो यह संभव है कि मगरमच्छ उस समय भोजन की तलाश में न हों या फिर Capybara का व्यवहार ऐसा हो कि वे उसे खतरे के रूप में न लें.

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो एक्स पर शेयर किया गया, जहां इसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “आज बैल मुझे मार.” वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, “Capybara दोस्त होगा, तभी मगरमच्छ कुछ नहीं कर रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “शिकारी जानवरों का कोई दोस्त नहीं होता, बस शिकार होता है.”

यह वीडियो कहां का है?

इस वीडियो की लोकेशन को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि यह दक्षिण अमेरिका के किसी जंगल का हो सकता है, जहां Capybara और मगरमच्छ एक साथ रहते हैं.

प्रकृति के रहस्य अनोखे और हैरान करने वाले होते हैं. यह वीडियो भी ऐसा ही एक उदाहरण है, जिसमें शिकारी और शिकार एक साथ नजर आ रहे हैं, लेकिन बिना किसी खतरे के. हालांकि, इसका असली कारण क्या है, यह वैज्ञानिक अध्ययन का विषय हो सकता है. तब तक, यह वीडियो लोगों को आश्चर्यचकित करता रहेगा और सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना रहेगा.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज कुंभ मेले में दिखा अनोखा व्यक्ति, लोगों के मन में उठे कई सवाल

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral News viral news in hindi
      
Advertisment