क्या कोबरा भी पानी में तैर सकता है? सोशल मीडिया छिड़ी बहस, जवाब क्या होगा आखिर?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा सांप पानी में आराम से तैरता हुआ दिखाई दे रहा है. कोबरा की हालत देखकर हर कोई सोच में पड़ गया कि क्या कोबरा तैर भी सकता है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोबरा सांप पानी में आराम से तैरता हुआ दिखाई दे रहा है. कोबरा की हालत देखकर हर कोई सोच में पड़ गया कि क्या कोबरा तैर भी सकता है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
cobra swimming video

वायरल कोबरा वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो खूब देखे जाते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो में एक कोबरा पानी में तैरता हुआ नजर आता है. हां आपने सही सुना, जमीन पर रेंगने वाला कोबरा अब पानी में भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है कि क्या कोबरा पानी में भी रहते हैं? 

पानी में तैरता कोबरा देख उड़ गए होश

Advertisment

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक कोबरा सांप पानी की सतह पर आसानी से तैर रहा है. यह दृश्य खुद में काफी चौंकाने वाला है क्योंकि कोबरा को आमतौर पर जमीन पर ही देखा जाता है. लेकिन इस वीडियो ने साबित कर दिया कि यह जहरीला सांप पानी में भी उतना ही सहज है. 

क्या कोबरा तैर सकता है? 

सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट्स भी किया है. एख यूजर ने लिखा कि क्या कोबरा सच में पानी में तैर सकता है? जवाब है  हां, कुछ प्रजातियां तैरने में भी सक्षम होती हैं. लेकिन ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है, इसलिए ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 

कोबरा सांप कितना होता है खतरनाक? 

कोबरा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में गिना जाता है. इसका जहर इतनी तेजी से असर करता है कि अगर वक्त पर इलाज न मिले, तो जान तक जा सकती है. लेकिन अफसोस की बात ये है कि आज भी कई गांवों में जब किसी को सांप काट लेता है, तो लोग झाड़-फूंक और तांत्रिकों के पास दौड़ जाते हैं. इस देरी में कई बार इंसान की जान चली जाती है.  जरूरी है कि ऐसे मामलों में झाड़-फूंक पर समय बर्बाद न करके तुरंत अस्पताल पहुंचा जाए. 

ये भी पढ़ें- पहले मुंह पर किया हमला, फिर कुंडली मारकर अजगर ने किया लिजार्ड का शिकार

Sanp Ka Video Viral Video viral news in hindi Viral Viral News
Advertisment