/newsnation/media/media_files/2025/07/16/cobra-swimming-video-2025-07-16-16-34-12.jpg)
वायरल कोबरा वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो खूब देखे जाते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो में एक कोबरा पानी में तैरता हुआ नजर आता है. हां आपने सही सुना, जमीन पर रेंगने वाला कोबरा अब पानी में भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है कि क्या कोबरा पानी में भी रहते हैं?
पानी में तैरता कोबरा देख उड़ गए होश
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक कोबरा सांप पानी की सतह पर आसानी से तैर रहा है. यह दृश्य खुद में काफी चौंकाने वाला है क्योंकि कोबरा को आमतौर पर जमीन पर ही देखा जाता है. लेकिन इस वीडियो ने साबित कर दिया कि यह जहरीला सांप पानी में भी उतना ही सहज है.
क्या कोबरा तैर सकता है?
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट्स भी किया है. एख यूजर ने लिखा कि क्या कोबरा सच में पानी में तैर सकता है? जवाब है हां, कुछ प्रजातियां तैरने में भी सक्षम होती हैं. लेकिन ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है, इसलिए ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
कोबरा सांप कितना होता है खतरनाक?
कोबरा को दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में गिना जाता है. इसका जहर इतनी तेजी से असर करता है कि अगर वक्त पर इलाज न मिले, तो जान तक जा सकती है. लेकिन अफसोस की बात ये है कि आज भी कई गांवों में जब किसी को सांप काट लेता है, तो लोग झाड़-फूंक और तांत्रिकों के पास दौड़ जाते हैं. इस देरी में कई बार इंसान की जान चली जाती है. जरूरी है कि ऐसे मामलों में झाड़-फूंक पर समय बर्बाद न करके तुरंत अस्पताल पहुंचा जाए.
ये भी पढ़ें- पहले मुंह पर किया हमला, फिर कुंडली मारकर अजगर ने किया लिजार्ड का शिकार