/newsnation/media/media_files/2025/10/09/viral-cab-news-2025-10-09-17-05-47.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (Freepik/reddit)
गुरुग्राम की एक युवती की रेडिट पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उसने बताया कि कैसे एक कैब ड्राइवर ने उसके साथ अजीब तरह से व्यवहार किया. पोस्ट पढ़कर लोग हैरान हैं, क्योंकि शुरुआत में कहानी एक बेहद सभ्य और अच्छे ड्राइवर की लगती है, लेकिन आगे जाकर मामला परेशान करने वाला बन जाता है.
मुझे लगा कि समझदार है
युवती ने लिखा, “मैंने गुरुग्राम से रात के समय एक कैब बुक की थी. ड्राइवर को देखकर लगा कि वह काफी अच्छा और शांत स्वभाव का है. रास्ते में एक जगह रोड ब्लॉक मिला तो उसने बिना किसी परेशान के दूसरा रास्ता चुन लिया. मुझे लगा कि ये वाकई में बहुत समझदार इंसान है.”
युवती के पेमेंट के बाद शुरू हुआ सबकुछ
राइड खत्म होने के बाद युवती ने ऐप के जरिए भुगतान कर दिया. लेकिन ड्राइवर ने कुछ ही मिनटों में वह पेमेंट वापस कर दिया. युवती के मुताबिक, “मुझे लगा कि शायद उसने गलती से ऐसा किया या फिर बहुत ईमानदार इंसान होगा.”
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. कुछ देर बाद युवती के फोन पर व्हाट्सऐप मैसेज आया, भेजने वाला वही ड्राइवर था. उसने यूपीआई से मिले नंबर का इस्तेमाल करते हुए युवती से संपर्क करने की कोशिश की. युवती ने तुरंत उसे ब्लॉक कर दिया. इसके बाद ड्राइवर ने पेटीएम और दूसरे नंबरों से भी संपर्क करने की कोशिश की. यह देखकर युवती घबरा गई और उसने सभी प्लेटफॉर्म्स पर उसे ब्लॉक कर दिया. फिर उसने रेडिट पर यह अनुभव साझा किया ताकि बाकी लोग भी सतर्क रहें.
बार-बार कैब सेफ्टी पर उठते हैं सवाल
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हजारों यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने कहा कि युवती ने सही समय पर सही कदम उठाया, जबकि कई लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर कैब कंपनियां ड्राइवरों को इतनी व्यक्तिगत जानकारी कैसे उपलब्ध कराती हैं. इस घटना के बाद लोग एक बार फिर राइड-सेफ्टी और डेटा प्राइवेसी को लेकर गंभीर चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'अमृता मेरे जीवन में अहम थी', एक्स पत्नि से रिश्ता टूटने का सैफ अली खान को है अफसोस