गुरुग्राम में कैब ड्राइवर की ईमानदारी बनी मिसाल, 2 लाख का लैपटॉप लौटाया

गुरुग्राम से सामने आई एक घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. यहां एक कैब ड्राइवर ने ऐसी ईमानदारी दिखाई कि हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है.

गुरुग्राम से सामने आई एक घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. यहां एक कैब ड्राइवर ने ऐसी ईमानदारी दिखाई कि हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
cab driver

वायरल न्यूज Photograph: (meta ai)

गुरुग्राम से सामने आई एक घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. यहां एक कैब ड्राइवर ने ऐसी ईमानदारी दिखाई, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. दरअसल, एक कॉलेज छात्र ने अपने दोस्त का मैकबुक (कीमत लगभग 2 लाख रुपये) उधार लिया था. लेकिन जल्दबाजी में वह लैपटॉप कैब में ही भूल गया.

Advertisment

कैब ड्राइवर ने किया तुरंत कॉल

छात्र ने जैसे ही इस गलती को महसूस किया, तुरंत कैब ड्राइवर को कॉल किया. दो बार कोशिश करने के बावजूद फोन नहीं लगा. उस पल छात्र को लगा कि शायद लैपटॉप हमेशा के लिए खो गया. लेकिन जब वह अपने कॉलेज गेट पर पहुंचा तो नजारा बिल्कुल अलग था. वहां कैब ड्राइवर हाथ में लैपटॉप बैग लिए इंतजार कर रहा था.

Reddit पर बताई कहानी

छात्र ने इस अनुभव को Reddit पर शेयर करते हुए लिखा, “मैं और मेरा दोस्त गेट की ओर भागे और लगातार कॉल करते रहे. तभी देखा कि कैब भैया गार्ड्स से बात कर रहे थे और हाथ में मेरा बैग था. उस पल जो सुकून मिला, वह शब्दों में नहीं बता सकता.”

अब पैसे की जरुरत नहीं

ड्राइवर ने बताया कि कॉल न उठाने की वजह यह थी कि उसका फोन कार के अंदर रह गया था. इसलिए वह खुद गेट तक आकर बैग लौटाने पहुंचा. छात्र ने जब आभार जताने के लिए 500 रुपये देने चाहे तो ड्राइवर ने यह कहते हुए मना कर दिया कि, “आप मेरे बच्चे जैसे हो, पैसे की कोई जरूरत नहीं.”

ये है इंसानियत की मिशाल

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कैब ड्राइवर की जमकर तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि आज के समय में जब छोटी-सी चीज भी गुम हो जाए तो मिलना मुश्किल होता है, वहीं इस ड्राइवर ने लाखों का सामान लौटाकर इंसानियत की सच्ची मिसाल पेश की है.

 इस कहानी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ईमानदारी और नेकदिली अब भी समाज में मौजूद है. छात्र के शब्दों में, “वो पल जिंदगीभर याद रहेगा, जब मैंने सोचा था कि सब खत्म हो गया है, लेकिन सामने उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा इंसान खड़ा मिला.”

ये भी पढ़ें- स्कूटी सवार महिला को देख हाथियों का झुंड हुआ कंफ्यूज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral News in hindi viral trending news Viral Khabar Update
Advertisment