/newsnation/media/media_files/2025/07/29/viral-video-on-social-media-11-2025-07-29-16-37-23.jpg)
वायरल ट्री हाउस वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद अनोखा और हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. इस वीडियो में एक ऊंचे पेड़ पर इंसानों का ऐसा घर बनाया गया है, जिसे देखकर आपको पक्के घर की नहीं, बल्कि हवा में झूलते जाल की याद आएगी.
नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जंगली इलाके के बीच एक ऊंची जगह पर कई पेड़ों को जोड़कर जाल का एक बड़ा सा ढांचा बनाया गया है. इस जाली के ऊपर कुछ लोग आराम से लेटे हुए हैं मानो यह कोई ट्रीहाउस नहीं, बल्कि पेड़ों पर बना एक हवा में तैरता कमरा हो. ना दीवारें हैं, ना छत, लेकिन लोग पूरी सहजता से ऊपर सोए हुए हैं.
गिर गए तो मौत पक्की
जाली को बेहद मजबूती से चारों ओर के पेड़ों से बांधा गया है, ताकि हवा या हलचल से उसमें कोई खतरनाक हलचल न हो. यह पूरा स्ट्रक्चर देखने में जितना एडवेंचरस लगता है, उतना ही डरावना भी क्योंकि जरा सी चूक और सीधे जमीन पर गिरने का खतरा.
आखिर कहां का है ये वीडियो
वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि यह भारत का वीडियो नहीं है. हालांकि इसकी सही लोकेशन के बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे इंडोनेशिया या दक्षिण अमेरिका के किसी जंगल से जोड़ रहे हैं.
इस वीडियो पर यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे “नेचर के बीच रहने का ultimate experience बता रहा है, तो कोई इसे जान से खेलने वाली स्टंटबाजी कह रहा है. कुछ लोग पूछ रहे हैं कि अगर नींद में करवट लेकर गिर जाएं तो क्या होगा? जो भी हो, यह वीडियो एक बार फिर यह दिखा रहा है कि इंसान प्रकृति के साथ कितने अनोखे और रोमांचक तरीके से जुड़ सकता है. बशर्ते सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ें- सात सिरों वाला सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों को नहीं हो रहा है यकीन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us