भैंसें को देखते ही शेर की हुई सिट्टी-पिट्टी गुम, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral video news--

वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही जंगल का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने जैसा है. दरअसल, जंगल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भैंसें ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये भैसा छाया हुआ है. 

Advertisment

भैंसें लगाते हैं शेर की लंका

अब तक हम यही सुनते आए हैं कि जंगल का राजा शेर होता है. उसके सामने जंगल के सभी जानवर बौने होते हैं. जंगल में शेर किसी को भी आसानी से अपना शिकार बना लेता है. अब तक तो हम भी यही महसूस कर रहे थे लेकिन इस वीडियो ने सारा भ्रम दूर कर दिया. आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है कि एक भैंसा जंगल के राजा शेर को डरा सकता है. ऐसा हुआ है, अगर अभी भी आपको यकीन नहीं होता है तो हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि ये भैंसें भी कम नहीं होते हैं.

भैंसों से डर जाता है शेर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगली भैंसा काफी हमलावर अंदाज में नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर भैंस की तरफ बढ़ता है और उस पर हमला कर देता है. लेकिन यहां भैंस दूसरे मूड में है. भैंसा सीधे शेर पर झपटता है. शेर को जान बचाने की नौबत आ जाती है. वह अपनी जान बचाने के लिए भागने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंसों के डर से शेर पेड़ पर चढ़ जाता है. भैंसा से शेर इतना डर जाता है कि उतरने से इनकार कर देता है.

ये भी पढ़ें- कुत्ते ने टाइगर को लगा दी लंका, आखिरी तक दम भर मारा, देख वीडियो हो जाएंगे हैरान

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखा जा सकता है. दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई ये जंगली भैंसे हैं और बहुत खतरनाक होते हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में एक भिखारी ने दी 20 हजार लोगों को दावत, हवा में उड़ाए करोड़ों रुपये!

Lion Attack viral news in hindi lion attacks buffalo Viral Video Wildlife Video Viral Viral Wildlife Video Wildlife Video Today Lion attack viral video Wildlife Video lion attack video
      
Advertisment