New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/20/OOs0XdOzduAA3rMaXVu0.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो और खबरें सामने आती हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाली होती हैं. कुछ खबरें तो ऐसी होती हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद भी यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक भिखारी ने भव्य दावत दी, जिसमें एक दो हजार लोग नहीं बल्कि 20 हजार लोग शामिल हुए.
पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक भिखारी ने 20 हजार लोगों को दावत दी है. इस दावत के लिए उन्होंने 1.2 करोड़ रुपए खर्च किए. दावत में पाकिस्तान के तमाम लजीज व्यंजन शामिल थे. यहां तक कि भिखारी ने लोगों को आने-जाने के लिए 2 हजार गाड़ियों का प्रंबंधन किया था. इस भव्य दावत को देख पाकिस्तान के सारे अमीर हैरान हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार्यक्रम गुजरांवाला में स्टेशन के पास का है. इसमें पंजाब के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोगों ने भाग लिया. इस दावत में खाने के कई ऐसे व्यंजन बनाए गए हैं, जो आमतौर पर अमीरों के घरों में बनाए जाते हैं. जैसे कि दावत में दोपहर के भोजन में परिवार ने सिरी पाये, मुरब्बा, और कई प्रकार के वेज और नॉनवेज पकवान बनाए गए.
گوجرانوالہ میں جھگی واسوں کینگرہ برادری کے بچوں نے اپنی والدہ کے چالیسویں کی تقریبات کو تاریخی بنا دیا
— 365 News (@365newsdotpk) November 15, 2024
گوجرانوالہ جھگی واسوں کے چھے بچوں نے اپنی والدہ کے چالیسویں کی تقریب پر سوا کروڑ روپے خرچ کیے، 120 سالہ سکینہ بی بی کے 40 ویں کی تقریب میں250 بکرے بھی ذبح کیے گئے۔ چالیسویں کی… pic.twitter.com/ceoevkgd9M
ये भी पढ़ें- आशिकी की चक्कर में लड़की ने ऐसा कदम उठाया, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो!
यहां तक कि आम लोगों के लिए मटन का भी इंतजाम किया गया था. इस दावत से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस भव्य दावत की तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ लोगों ने ये मानने से इनकार कर दिया है कि आखिर भीखारी कैसे इतना भव्य आयोजन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रिपोर्टर और पुलिस में नहीं देखी होगी ऐसी बहस, हैरान कर देगा ये Video!