/newsnation/media/media_files/2025/05/29/4MqqWJArW8TlLqO10IAu.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (Yt)
सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भैंसा शेर पर इस कदर भारी पड़ता है कि शेर को जान बचाकर भागना पड़ता है. आमतौर पर शेर आसानी से भैंसे का शिकार कर लेते हैं, लेकिन इस वीडियो में नजारा बिल्कुल उलटा है.
शेर की लग जाती है लंका
वीडियो में दिखता है कि जैसे ही शेर हमला करता है, भैंसा जोरदार पलटवार करता है. वह न सिर्फ शेर पर हमला करता है बल्कि उसे जमीन पर गिरा देता है और खदेड़ने लगता है. यह देखना बेहद दुर्लभ है, क्योंकि जंगल में अक्सर शेर का पलड़ा भारी रहता है. लेकिन यहां भैंसे की ताकत और आक्रामकता ने शेर को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब जंगल में भी कुछ भी हो सकता है.” वहीं एक अन्य ने कहा, “जंगली भैंसे बेहद ताकतवर होते हैं, ये इंसान तक को मार सकते हैं.” कई लोगों ने भैंसे की हिम्मत और ताकत की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि ये शेर के नाम पर कलंक है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! ऐसे खतरनाक कोबरा सांप को कौन पकड़ता है, देख नहीं होगा यकीन