/newsnation/media/media_files/qagzGhcVYJPSEXtyRIRM.jpg)
वायरल डांस वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते है, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं आता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. इसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें लंदन में हरियाणवी गाने की मस्ती देखने को मिल रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ग्रुप हरियाणवी गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो देख आप भी करने लगेंगे डांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अंग्रेजी महिलाएं हरियाणवी गाने पर एकद मस्ती में डांस कर रही है. साथ ही कई भारतीय है, जो साथ हमें डांस कर रहे हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि एम्सर्डम का है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं. इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे है. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में ये तस्वीर दिखाता है कि हरियाणा के गाने लोग कितना पंसद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विश्वास नहीं हो रहा है बाबा...पक्षी से करवा रहा है मजदूरी!
म्यूजिक की कोई नहीं है सीमा
यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि कला और संगीत की कोई सीमा नहीं होती. यह विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है और इससे लोगों के बीच आपसी समझ और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. लंदन के एम्स्टर्डम में हरियाणवी गाने पर भारतीय और अंग्रेजों का यह डांस वीडियो एक ऐसा ही उदाहरण है, जो विश्व भर में भारतीय संस्कृति की पहचान को और मजबूत कर रहा है.