/newsnation/media/media_files/uZOqK7AIWBzeojmnCeJ8.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? आज हम एक अद्भुत और दिल को छू लेने वाले वायरल वीडियो के बारे में चर्चा करेंगे.
इस वीडियो में एक पक्षी को एक शख्स को प्लास्टिक के पैकेट से निकाल कर मुंह में चिप्स खिलाते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
इस वीडियो में एक पक्षी को दिखाया गया है जो प्लास्टिक के पैकेट से चिप्स निकाल कर एक शख्स के मुंह में डाल रही है. इस घटना को देखकर न केवल व्यक्ति बल्कि वीडियो देखने वाले भी आश्चर्यचकित हो रहे हैं. वीडियो में पक्षी की समझदारी और व्यक्ति के साथ उसकी दोस्ती को देखकर लोग हैरान हैं.
❌ animal abuse
— NO CONTEXT HUMANS (@HumansNoContext) August 7, 2024
✅ animal use pic.twitter.com/yGAbIY7dr8
पक्षियों के स्वभाव में होता है प्रेम
पक्षी अपने वातावरण में खुद को अनुकूल बनाने और विभिन्न चीजों को समझने की अद्भुत क्षमता रखते हैं. ये वीडियो इस बात का प्रमाण है कि पक्षी भी इंसानों के साथ मिलकर कुछ खास काम कर सकते हैं. पक्षियों की ये समझदारी और उनके प्रति हमारा स्नेह हमें सिखाता है कि हमें उनके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पेट में लगी आग तो खुद को खाने लगा सांप, देखकर हैरान रह गए लोग!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडिय को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि सच में ये वीडियो अपने आप में सोचने वाला है. वीडियो पर कई लोगों ने फनी रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि आपने तोता तो नहीं देखा है, वो भी तो वैसे ही होते है.