/newsnation/media/media_files/2025/04/19/OQvBT11pwvOZrnVu6nh1.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है, जिसे देखकर लोग हैरानी और हैरत दोनों जता रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के ऊपर एक पुली सिस्टम के जरिए लोग एक किनारे से दूसरे किनारे तक जा रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस पुली को चलाने के लिए कार के पुराने व्हील्स यानी पहियों का इस्तेमाल किया गया है.
वायरल वीडियो कहां का है?
वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है और इसमें कुछ स्थानीय लोग नदी पार करने के लिए इस अनोखे सिस्टम का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. यह ब्रिज लकड़ी और रस्सियों से तैयार किया गया है, और दोनों सिरों पर लगे कार के पहियों को घुमाकर पुली को खींचा जाता है. यही तकनीक लोगों को नदी पार करवाने का जरिया बनी हुई है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस जुगाड़ को देखकर जहां कुछ लोगों ने तारीफ करते हुए इसे “देसी इंजीनियरिंग” का कमाल बताया है, वहीं कई यूजर्स ने पाकिस्तान में बुनियादी ढांचे की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “ये देखकर लग रहा है कि तरक्की सच में रो रही है.” वहीं, कुछ लोगों ने इसे खतरनाक और जानलेवा बताया और कहा कि “अगर एक भी रस्सी टूट गई तो बड़ा हादसा हो सकता है.”
ये भी पढ़ें-रूस ने कीव में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर हमले से किया इनकार, यूक्रेन पर लगाए ये आरोप
तो यह पाकिस्तान का विकास?
वीडियो ने पाकिस्तान में विकास की स्थिति को उजागर कर दिया है. जहां एक ओर देश जुगाड़ तकनीक से ज़रूरी काम निपटा रहा है, वहीं यह भी स्पष्ट हो गया है कि कई इलाकों में अब भी पक्के पुल, सड़कें और आधुनिक सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और पाकिस्तान की विकास व्यवस्था पर एक कटाक्ष बन गया है.
ये भी पढ़ें- झोला में बच्चे को लटकाकर बाइक पर वीडियो बना रहा था शख्स, फिर जो हुआ