New Update
/newsnation/media/media_files/77RUHa7HLe3N7mRut9Dr.jpg)
किस करते हुए दूल्हा-दुल्हन (Image: Instagram/@foodie_incarnate)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
किस करते हुए दूल्हा-दुल्हन (Image: Instagram/@foodie_incarnate)
Bride Groom Viral Video: शादी हर किसी के जीवन का बड़ा पल हो जाता है. इस पल की खुशी लोग अलग-अलग तरीके से जाहिर करते हैं. ऐसा ही कुछ एक न्यूली मैरिड कपल करते हुए दिखता है. शादी के बाद जब दूल्हा-दुल्हन पहली बार घर पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाया. कपल ने अपने रोमांटिक पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है, जिसमें वो दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए दिखते हैं. अब उनकी Kissing का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फूडी इनकार्नेट नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसे अमर सिरोही नाम का फूड वॉल्गर ऑपरेट करता है. उन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. शादी के बाद जब पहली बार वो अपनी दुल्हन के साथ घर लौटे तो उन्होंने उस पल का रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए अमर सिरोही ने लिखा- ‘शादी के बाद घर पर हमारा पहला पल!’
यहां देखें- Bride Groom Kissing Viral Video
वीडियो में अमर सिरोही शेरवानी पहने हुए दिखते हैं. दूल्हे के रूप में उनका लुक शानदार लग रहा है. वहीं उनकी दुल्हन लाल रंग का जोड़ा पहुने हुए दिखती है. दुल्हन के रूप में वो भी बहुत सुंदर लग रही हैं. इसी दौरान प्यार में डूबे दूल्हे राजा रोमांटिक हो गए और उन्होंने दुल्हन को Kiss कर लिया. उन्होंने वीडियो पर कैप्शन में लिखा, ‘10 साल के प्यार, संघर्ष और अप्स एंड डाउन्स के बाद आखिरकार हम शादी करने में सफल हुए.’
Ajgar Ka Video: भारी भरकम अजगर के साथ नहाते दिखा शख्स, कहीं भारी न पड़ जाए ये यारी, हरकत देख होंगे हैरान!
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो ने इंटरनेट का पारा बढ़ा गया. पोस्ट किए जाने के बाद से अबतक वीडियो पर 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर व्यूज की संख्या आग फैलने की रफ्तार से बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं वीडियो पर नेटिजंस कमेंट्स करने से नहीं थक रहे है. वे वीडियो पर दिल खोलकर कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों ने न्यूली मैरिड कपल को बधाईयां दी हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, 'भाई सोशल मीडिया में इतना प्यार मत डालो'. ऐसे कमेंट्स अन्य नेटिजंस ने भी किए हैं.
ये भी देखें: China के शेडोंग में भयंकर लैंडस्लाइड, हाईवे पर अचानक आया मलबा, और फिर जो हुआ... देख कांप गए लोग!
ये भी देखें: Viral होने की सनक में जिंदगी खतरे में डाल रहे युवा, ट्रेन से स्टंटबाजी के चक्कर में खंभे से टकराया और फिर...