New Update
/newsnation/media/media_files/EtHXxoSo87Wd8P4oSRSG.jpg)
चीन के शेडोंग में भयंकर लैंडस्लाइड (Image: X/@yangyubin1998)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
चीन के शेडोंग में भयंकर लैंडस्लाइड (Image: X/@yangyubin1998)
China Landslide Video: चीन के शेडोंग से एक खौफनाक वीडियो सामने आया. शेडोंग में एक हाईवे पर अचानक भूस्खलन हुआ. इसके बाद जो हुआ, जो देखकर लोग कांप गए. यह वीडियो बड़ा हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी भयानक तरह से हाईवे पर लैंडस्लाइड होता है. भूस्खलन की इस घटना का वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस लैंडस्लाइड का वीडियो @yangyubin1998 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो में दिखता है कि लैंडस्लाइड की चपेट में आने से गाड़ियां बाल-बाल बच जाती हैं. यह वीडियो महज 10 सेकंड का है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक सैकड़ों लोग देख चुके हैं.
On July 29, a landslide suddenly occurred on a highway in Shandong, and a car was almost hit. pic.twitter.com/rF3hPiLUQk
— Jim (@yangyubin1998) July 30, 2024
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि तीन गाड़ियां हाईवे से होकर गुजर रही होती हैं. तेज रफ्तार के आगे गुजरते ही जबरदस्त लैंडस्लाइड होता है. बहुत तेज रफ्तार से मलबा हाईवे की ओर बढ़ता है. इस दौरान मलबे की चपेट में आने से एक कार बाल बाल बच जाती है. यह नजारा हैरान कर देने वाला था. हालांकि ट्रक मलबे को देख कुछ ही दूरी पर रुक जाता है.
जरूर पढ़ें: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जबरदस्त टक्कर, उड़ गए परखच्चे, रोंगटे खड़े कर देगा हिट एंड रन का ये मामला!
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कार तेज रफ्तार से आ रही है होती है. तभी ऐसा कुछ होता है, जिससे हर कोई डर जाता है. अचानक भूस्खलन का पूरा मालबा हाइवे पर आ जाता है. इसके चपेट में आने से कार बाल बाल बच जाती है. वही कार के पीछे आ रही है एक ट्रक भी इसके चपेट में आने बच जाती है.
ये भी पढ़ें: Ajgar Ka Video: भारी भरकम अजगर के साथ नहाते दिखा शख्स, कहीं भारी न पड़ जाए ये यारी, हरकत देख होंगे हैरान!