/newsnation/media/media_files/2025/06/23/viral-video-jcb-2025-06-23-19-59-40.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े अजीबो-गरीब वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन पारंपरिक तरीके से नहीं, बल्कि जेसीबी जैसी मशीन पर खड़े होकर शाही अंदाज में शादी समारोह में एंट्री लेते नजर आते हैं.
शादी ऐसे कौन लेता है एंट्री
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन ऊंचाई पर खड़े होते हैं और धीरे-धीरे नीचे उतरते हैं. दोनों बेहद आत्मविश्वास के साथ हाथ हिलाते नजर आते हैं, मानो किसी फिल्मी सीन की शूटिंग चल रही हो. लेकिन जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग इस ‘फिल्मी स्टाइल’ पर तगड़ा रिएक्शन देने लगे.
दूल्हा और दुल्हन हुए ट्रोल
जहां कुछ लोग इसे ‘यूनिक आइडिया’ बता रहे हैं, वहीं ज्यादातर यूज़र्स ने इस कपल को जमकर ट्रोल किया है. किसी ने लिखा, “शादी है या स्टंट शो?”, तो किसी ने कहा, “अब शादी में एंट्री नहीं, लैंडिंग होने लगी है.” कई लोगों ने इसे शादी की सादगी को खत्म करने वाला ट्रेंड बताया. वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा, “शादी की रस्मों का मजाक बना दिया है.” “पैसा हो तो कुछ भी संभव है.” “जल्दी ही लोग हेलिकॉप्टर से मंडप में उतरेंगे.”
यह पहली बार नहीं है जब शादी में कुछ हटके करने की कोशिश ट्रोलिंग की वजह बनी हो. बीते कुछ समय में कई शादियों में अनोखी एंट्री, थीम डांस और फिल्मी स्टाइल के चलते कपल्स को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.
सबक क्या है?
हर किसी की अपनी पसंद होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूदगी के इस दौर में थोड़ा सोच-समझकर ही पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आने वाले कंटेंट की योजना बनानी चाहिए. कभी-कभी क्रिएटिविटी और दिखावे के बीच की रेखा बहुत पतली होती है.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में 10 रुपये की चाय पीने से पहले देखना चाहिए ये वीडियो, तेजी से हो रहा है वायरल