/newsnation/media/media_files/2024/12/11/6fe8wqcPRvug4EUAXNGW.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में शादी से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. कई बार तो वीडियो सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम एक ऐसा ही वीडियो आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे कि आखिर ये चल क्या रहा है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर दूल्हे-दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शादी में एनिमल फिल्म वाली गन
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक दूल्हा और दुल्हन एक छोटी सी गाड़ी पर सवार हैं. दोनों एक ऐसी गाड़ी पर सवाल हैं, जो एक विशाल हथियार की तरह है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये गन, अगर आपने रनवीर कपुर की एनिमल मूवी देखी होगी, तो आपको ये याद आ जाएगा. एनिमल फिल्म में पहली बार ऐसा गन इस्तेमाल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि गन में चिंगारी भी निकल रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये गन एक गाड़ी के ऊपर लोड है, जो चल भी सकता है.
Does he look happy? pic.twitter.com/V0cSOJSKx4
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 11, 2024
ये भी पढ़ें- सांप और युवक के बीच छिड़ी जंग, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग दिखावे में लगे हुए हैं. एक यूजर ने लिखा कि शादी अब शादी नहीं रही, हर जगह दिखावा है कि आपके पास कितने पैसे हैं. एक यूजर ने लिखा कि देखना भाई कहीं आपका ये गन लोड हो जाए तो और वहां पर लोग ढेर ना हो जाए. वीडियो पर कई लोगों ने फनी रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें- "मेरी मौत का कारण सिर्फ मेरी पत्नी है..." अतुल के बाद ऋषि सुसाइड केस ने चौंकाया!