Valentine's Day: अनोखा प्रपोजल, लड़की ने किया इनकार तो लड़के ने किया कुछ ऐसा कि मान गई

Valentine's Day: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी क्रश को प्रपोज करने जाता है लेकिन पूरा सीन ही बदल जाता है.

Valentine's Day: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी क्रश को प्रपोज करने जाता है लेकिन पूरा सीन ही बदल जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral Valentine's Day

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Valentine's Day: वैलेंटाइन डे नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर रोमांटिक और फनी वीडियो की बाढ़ आनी शुरू हो गई है. इसी बीच एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने अनोखे अंदाज में प्रपोज करता नजर आ रहा है. लेकिन जैसे ही लड़की उसका प्रपोजल ठुकराती है, युवक जो करता है, वह हर किसी को हैरान कर देता है.

कैसा है यह अनोखा प्रपोजल?

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी क्रश को प्रपोज करने के लिए एक खूबसूरत फूल लेकर पहुंचता है. वह घुटनों के बल बैठकर बड़े रोमांटिक अंदाज में युवती को प्रपोज करता है. लेकिन लड़की तुरंत ही उसे मना कर देती है. उसके फूल को फेंक देती है. आमतौर पर जब किसी को इनकार मिलता है, तो वह मायूस होकर वहां से चला जाता है, लेकिन इस युवक ने कुछ अलग ही किया.

जैसे ही लड़की ने मना किया, युवक ने जमीन पर लेटकर नौटंकी करना शुरू कर दिया. वह इस कदर नाटक करने लगा कि वहां खड़े लोग भी हंसने लगे. यह देख लड़की भी घबरा गई और उसे रोकने लगी. युवक की इस हरकत से परेशान होकर लड़की आखिरकार उसका फूल ले लेती है, और फिर दोनों एक साथ वहां से चले जाते हैं.

लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई, यह आईडिया शानदार है, लेकिन अगर फिर भी लड़की ना माने तो क्या करोगे?” वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अब वैलेंटाइन डे पर प्रपोज करने वाले लड़के इसी ट्रिक को अपनाएंगे.” कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि यह वीडियो भले ही मजाकिया हो, लेकिन इसमें यह सीख जरूर मिलती है कि अगर प्यार में थोड़ा फन और मासूमियत हो, तो चीजें आसान हो सकती हैं. वहीं, कुछ लोग इसे “इमोशनल ब्लैकमेल” का फनी वर्जन भी कह रहे हैं.

क्या यह ट्रिक काम कर सकती है?

हालांकि, यह वीडियो मजाक के तौर पर बनाया गया है, लेकिन कई लोग मानते हैं कि किसी को प्रपोज करने के लिए सिर्फ एक मजेदार तरीका ही काफी नहीं होता, बल्कि सच्चे जज्बात भी मायने रखते हैं. कुछ मामलों में यह ट्रिक मजेदार हो सकती है, लेकिन हर किसी पर लागू नहीं हो सकती. अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि अपने पार्टनर की पसंद और उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रपोज करें. लेकिन हां, अगर थोड़ा ह्यूमर शामिल हो, तो मना करने वाले के भी हां कहने की संभावना बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- महिला ने एक झटके में पकड़ लिया विशाल अजगर, सामने आया ये वीडियो

Viral News Viral Couple Video viral news in hindi Valentines day couple video Valentine's Day Viral News
Advertisment