/newsnation/media/media_files/2025/07/14/viral-sink-boat-2025-07-14-13-31-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग है.
इस वीडियो में एक नाव दिखाई देती है, जो समुद्र में धीरे-धीरे पानी में समा जाती है. ठीक वैसे ही जैसे कोई कागज की नाव पानी में गल जाए. खास बात ये है कि इस नाव पर भारी मात्रा में ईंटें लदी हुई थीं और कुछ लोग भी उस पर मौजूद थे.
कुछ ही सेकेंड में डूब जाती है नाव
वीडियो किसी दूसरी नाव से शूट किया गया है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि ईंटों का वजन नाव पर इतना ज्यादा है कि वो पानी की सतह पर खुद को संभाल ही नहीं पाती. कुछ ही सेकंड में नाव पानी के अंदर समा जाती है, और उस नाव पर सवार लोग पानी में डूब जाते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो देखने के बाद इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं. कोई कह रहा है कि ऐसी लापरवाही जानलेवा हो सकती थी, तो कोई इसे जुगाड़ की हद बता रहा है. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि लोगों की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है, बस सामान पहुंचा दो.
ये भी पढ़ें- दो कोबरा जब रानी के लिए एक दूसरे से भिड़ गए, दोनों की जंग का वायरल हो रहा वीडियो
आखिर कहां का है ये वीडियो?
फिलहाल इस वीडियो की लोकेशन या समय की पुष्टि नहीं हो पाई है. यह साफ नहीं है कि यह वीडियो भारत का है या किसी अन्य देश का. कुछ लोग इसे दक्षिण एशिया या अफ्रीका के किसी तटीय इलाके से जोड़ रहे हैं, लेकिन इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें - रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल