New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/01/ktjxsgQFXHmWCQwaD3pW.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. आए दिन हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो या तो हमें चौंका देते हैं या फिर सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विशालकाय ब्लू व्हेल को एक याच को निगलते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है. लेकिन क्या वाकई यह वीडियो असली है?
इस वीडियो में एक बड़ी सफेद यॉट समुद्र के बीचों-बीच दिखाई देती है, जिस पर कई लोग मौजूद हैं. तभी अचानक पानी के नीचे से एक विशाल ब्लू व्हेल उभरती है और याॅॅट को अपने जबड़े में लेकर पानी में समा जाती है. वीडियो में दिख रहा है कि यॉट पर मौजूद लोग खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ ही सेकंड में पूरा दृश्य खत्म हो जाता है. यह नजारा किसी हॉलीवुड फिल्म के सीन जैसा लगता है और इसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
ब्लू व्हेल को धरती पर मौजूद सबसे बड़ा जीव माना जाता है, लेकिन यह मछली मुख्य रूप से छोटे समुद्री जीवों जैसे क्रिल (छोटे झींगा जैसे जीव) और छोटी मछलियों को ही खाती है. उनके भोजन का तरीका फिल्टर फीडिंग कहलाता है, जिसमें वे अपने विशाल मुंह में पानी भरकर उसमें मौजूद छोटे जीवों को छानकर खा जाती हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, ब्लू व्हेल की गले की संरचना इतनी बड़ी नहीं होती कि वह किसी इंसान या नाव को निगल सके. ऐसे में किसी याच को निगलने की घटना लगभग असंभव है.
A Whale ate a Whole Yacht 👀 pic.twitter.com/W8f2yRqLio
— 😈 Xavier ✞ (@RealXavier011) February 27, 2025
जब इस वीडियो की गहराई से जांच की गई, तो पता चला कि यह पूरी तरह से एआई से बनाया गया है. डिजिटल एडिटिंग और एआई की मदद से इस तरह के दृश्य बनाए जाते हैं, जो देखने में असली लगते हैं लेकिन हकीकत में फेक होते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग धोखा खा जाते हैं.
ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!