/newsnation/media/media_files/2025/04/01/3nQH5eUWIXsCxLBkxDCU.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रात के समय अपने घर में ब्लू ड्रम निकालती हुई नजर आ रही है. जैसे ही वह ड्रम को उतारती है, उसके पति की नजर उस पर पड़ती है और वह डर के मारे सन्न रह जाता है.
पति को समझ ही नहीं आता है कि ये रात में पत्नी अचानक ड्रम क्यों निकाल रही है. ये देख पति के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि पति के दिमाग में अचानक यह ख्याल आता है कि “कहीं उसकी पत्नी उसके साथ कुछ गलत तो नहीं करने वाली?” यह सोचते ही शख्स अपनी जानकर बचाकर भागता है.
मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद ब्लू ड्रम बना चर्चा का विषय
यह वीडियो मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद वायरल हो रहे ट्रेंड का हिस्सा है. बता दें कि पत्नी ने पति सौरभ की हत्या कर शव को ब्लू ड्रम में छिपा दिया था, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हत्याकांड के बाद से ही सोशल मीडिया पर ब्लू ड्रम ट्रेंड कर रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं. यह वीडियो भी उसी ट्रेंड का एक हिस्सा है, जिसे देखकर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा, “अब हर पति को घर में ब्लू ड्रम देखते ही डर लगने लगेगा.” तो कुछ ने मजाक में कहा, “अब शादी से पहले ब्लू ड्रम का कन्फर्मेशन लेना पड़ेगा कि घर में कहीं ब्लू ड्रम तो नहीं है”. एक यूजर ने लिखा कि ब्लू ड्रम तो खौफ बनाकर रख दिया है
वायरल वीडियो का मकसद क्या है?
अगर वीडियो को ध्यान से देखा जाए, तो यह सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया लगता है. सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह के मीम ट्रेंड तेजी से वायरल हो जाते हैं, और लोग इन्हें मजाकिया अंदाज में लेते हैं. हालांकि, यह जरूरी है कि लोग सिर्फ मजाक और हकीकत में फर्क समझें, क्योंकि कई बार असली और फेक वीडियो में भेद करना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो पर भरोसा करने से पहले उसकी सच्चाई जांच लेना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के कनॉट प्लेस में बुजुर्ग पूर्व सैनिक ने की मदद की गुहार, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल