/newsnation/media/media_files/2025/02/10/kVgUQ49XL9TctAdgINRi.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लाल रंग की नदी का बहता पानी नजर आ रहा है. वीडियो में आसमान में भारी बारिश की बूंदें गिरती दिखाई दे रही हैं, जिसके कारण पानी का रंग और भी गहरा लाल हो गया है. दर्शकों में यह चर्चा हो रही है कि आखिर ऐसा लाल पानी कैसे हो सकता है, जबकि सामान्य जलाशयों का रंग नीला या हरा ही रहता है.
इस वीडियो के दावे के अनुसार, यह सीन ईरान के होर्मोज द्वीप पर स्थित मशहूर “रेड बीच” का है. होर्मोज़ द्वीप अपनी अद्वितीय प्राकृतिक विशेषताओं के लिए जाना जाता है, और यहां का समुद्र तट वास्तव में देखने वालों के लिए एक आश्चर्य का विषय है. इस क्षेत्र में पानी और रेत का लाल रंग मिट्टी में मौजूद खनिज हेमेटाइट (आयरन ऑक्साइड) की उच्च मात्रा के कारण होता है. जब भारी बारिश की बूंदें इन लाल धूल और रेत के साथ मिल जाती हैं, तो एक अत्यंत नाटकीय और दिलचस्प दृश्य उत्पन्न होता है जिसे कुछ लोग “खूनी” तट भी कहते हैं.
प्राकृतिक कारण और वैज्ञानिक विश्लेषण
हेमेटाइट एक नेचुरल मिनरल्स है, जिसमें आयरन ऑक्साइड की मात्रा अधिक होती है. होर्मोज द्वीप के क्षेत्र की मिट्टी में यह खनिज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. वर्षा के दौरान जब पानी गिरता है, तो यह लाल धूल और रेत के कणों के साथ मिल जाता है, जिससे पानी में एक विशिष्ट लालिमा उत्पन्न हो जाती है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रक्रिया प्राकृतिक रूप से होती है और इससे पर्यावरण या स्थानीय वनस्पति को कोई हानि नहीं पहुंचती.
ये भी पढ़ें- बंदरों के झुंड ने बाघ पर किया हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी हैं. कई यूज़र्स ने लिखा कि “यह दृश्य तो मानो किसी फंतासी दुनिया से कम नहीं है”, वहीं कुछ ने आश्चर्य जताया कि “प्रकृति में इतनी विविधता और सुंदरता कैसे संभव है?”. कुछ विशेषज्ञों ने भी इस पर अपनी टिप्पणी करते हुए बताया कि ऐसे प्राकृतिक दृश्य हमें याद दिलाते हैं कि धरती पर अद्भुत चमत्कार रोजमर्रा की जिंदगी में छिपे होते हैं.
ये भी पढ़ें- शेरों के झुंड से अकेला भिड़ा जिराफ, वीडियो हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us