/newsnation/media/media_files/2025/06/02/ybAdjv0iVwyBce3lK1yQ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
jungle Ka video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जंगल में एक ब्लैक लायन यानी काला शेर देखा गया है. वीडियो में एक शेर को पूरी तरह से काले रंग का दिखाया गया है, जो अन्य सामान्य शेरों के बीच खड़ा नजर आता है. वीडियो को देखकर कई लोग हैरान हैं और पूछ रहे हैं, क्या वास्तव में ब्लैक लायन जैसे कोई जीव होते हैं?
वीडियो में जिस तरह से काले रंग का शेर नजर आता है, वह अपने आप में बेहद डरावना और रहस्यमयी दिखता है. वीडियो को “रियल फुटेज” बताकर कई सोशल मीडिया यूज़र्स शेयर कर रहे हैं. इसमें दावा किया जा रहा है कि यह दुर्लभ ब्लैक लायन पहली बार कैमरे में कैद हुआ है. लेकिन जब इस वीडियो की पड़ताल की गई, तो एक चौंकाने वाला सच सामने आया.
क्या वीडियो है फर्जी?
फैक्ट चेक करने पर पता चला कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया गया है. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट के मुताबिक, वीडियो में जो शेर दिख रहा है वह किसी असली जंगल या अभयारण्य में मौजूद नहीं है, बल्कि डिजिटल तरीके से तैयार किया गया ग्राफिक एनिमेशन है.
AI टूल्स की मदद से आजकल किसी भी चीज को असली जैसा दिखाया जा सकता है. इसी का इस्तेमाल इस वीडियो में भी किया गया है. वीडियो को एडिट कर उसमें शेर का रंग बदल दिया गया, जिससे वह पूरी तरह से काला दिखने लगा.
क्या वाकई होते हैं ब्लैक लायन?
वैज्ञानिक तथ्यों की बात करें तो अभी तक दुनिया में कहीं भी किसी ब्लैक लायन के होने की पुष्टि नहीं हुई है. अफ्रीका और एशिया में मिलने वाले शेरों में रंग का थोड़ा अंतर हो सकता है, लेकिन पूरी तरह से काले रंग का शेर अब तक प्रकृति में नहीं पाया गया है.
यह वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और एआई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाया गया है. सोशल मीडिया पर इस तरह की भ्रामक जानकारियों से सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- मौलाना ने बताया बिजली बिल कम करने का तरीका, कहा- 'मीटर पर लिखो 'ज़मज़म''