/newsnation/media/media_files/2025/01/13/goAJKykIohLpow2Re3w0.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर स्टंट के खुब देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक इस तरह से स्टंट करता है, जो वाकई में खतरनाक होता है. सोशल मीडिया पर युवक के स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है.
युवक के स्टंट ने दिमाग को दिया हिला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक से स्टंट कर रहा होता है. युवक बाइक चलाते-चलाते एकदम से बाइक के पिछले हिस्से को उठा लेता है. जैसे ही युवक बाइक के पिछले हिस्से को उठाता है. पहिया निकल जाता है. इसके बाद भी युवक आराम से बाइक चला रहा होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक का स्टंट अपने आप में काबिले तारीफ है लेकिन उतना ही खतरनाक है.
ab yah karke dikhao 🤣🤣 pic.twitter.com/pioF4067AJ
— थॉर (ओडिन पुत्र ) (@ThorPrasad_) January 6, 2025
बाइक का पिछला पहिया तेजी से आगे भागने ढुलने लगता है, जिसे एक युवक तेजी से पकड़ने के लिए बढ़ता है. युवक का स्टंट दिल दहला देने जैसा होता है. हालांकि, इस तरह के स्टंट को न्यूज नेशन बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- पति से पैसे लेकर बॉयफ्रेंड पर खर्च करती थी पत्नी, जब हसबैंड को पता चला तो हुआ कुछ ऐसा!
स्टंट देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दुनिया में ऐसे-ऐसे लोग हैं, जो इंसान को सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में युवक ने होश उड़ा देने वाला स्टंट किया है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इस तरह के स्टंट जानलेवा भी होते हैं. अगर जरा सी चुक हुई तो सीधे हॉस्पिटल में ही जाएंगे.
ये भी पढ़ें- बाबा के दर्शन करते ही कुत्ता तुरंत हो जाता है स्वस्थ, वायरल हो रहा है वीडियो!