/newsnation/media/media_files/2025/07/24/viral-stunt-video-2025-07-24-23-25-47.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (IG)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक स्टंट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक स्टंट का शिकार हो जाता है. जिस तरह से युवक के साथ हादसा होता है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह बुरी तरह घायल हो गया है.
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में स्टंट के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो रोमांचक तो होते हैं, लेकिन खतरनाक भी. इन्हीं में से एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बाइक स्टंट के दौरान बुरी तरह घायल हो जाता है.
वीडियो की शुरुआत में एक युवक बाइक लेकर सड़क पर स्टंट करता हुआ नजर आता है. वह काफी तेज रफ्तार में बाइक को उठाता है और एक पहिए पर बैलेंस बनाने की कोशिश करता है. लेकिन तभी उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो जाती है और जोरदार पलटी खा जाती है.
रील के चक्कर में रीढ़ की हड्डी तोड़ ली..
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) July 23, 2025
स्टंट करने का नतीजा यही होता है, सफल कम सफाया ज्यादा कर देता है😄 pic.twitter.com/smnj3RcqdH
बाइक की स्पीड और उसका वजन इतना ज़्यादा होता है कि वह सीधे युवक के ऊपर जाकर गिरती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के बाद युवक कुछ पलों तक हिलता तक नहीं है. वहां मौजूद लोग दौड़कर उसकी मदद के लिए पहुंचते हैं, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका होता है.
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी भावुक और गुस्से भरी हैं. कुछ ने इसे पब्लिसिटी के चक्कर में पागलपन बताया, तो कुछ ने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे खतरनाक स्टंट से दूर रहें.
कुछ लोगों का कहना है कि स्टंट करना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन उसे करने के लिए सही जगह, सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षित निगरानी जरूरी होती है. खुले मैदान या सड़क पर इस तरह के स्टंट न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें - महादेव की पूजा करते हुए रील बना रही थी महिला, तुरंत मिल गया फल, वीडियो हो रहा वायरल
ये भी पढ़ें- शेर की आ गई शामत, एक साथ इतने भैंसे पड़े पीछे, फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल