/newsnation/media/media_files/2025/11/21/viral-accident-video-2025-11-21-17-15-00.jpg)
वायरल एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर पैरेंट, हर ड्राइवर और हर बाइक सवार सोच में पड़ गया है. वीडियो में एक मासूम बच्चा अपने पिता के साथ कार में बैठने ही वाला होता है, तभी कुछ सेकंड की चूक एक भारी हादसे की वजह बन जाती है. बताया जा रहा है कि ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई और अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
तेजी से भागता है बच्चा
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कार एक गेट के बाहर खड़ी होती है. बच्चा कार के पास पहुंचता है और पिछली सीट में अपना बैग रख देता है. उसके बाद वह कार के पीछे से घूमकर आगे की सीट के पास बैठने के लिए तेजी से भागता है. कार में संभवतः उसके पिता बैठे होते हैं और शायद उन्हें भी अंदाजा नहीं होता कि उनका बच्चा अभी पूरी तरह सुरक्षित तरीके से कार में नहीं बैठा है.
बाइक की स्पीड काफी थी
जैसे ही बच्चा कार के पीछे से निकलकर आगे की ओर दौड़ता है, उसी पल लेफ्ट साइड से एक बाइक तेजी से आती है और टक्कर हो जाती है. बाइक सवार के लिए बच्चा पूरी तरह कार के पीछे छिपा हुआ था, इसलिए उसे लगातार आते हुए रास्ते पर कुछ भी दिखाई नहीं देता. स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि बाइक सवार भी टक्कर लगते ही गिर जाता है और बच्चा भी जोरदार तरीके से सड़क पर जा गिरता है. वीडियो देखने पर साफ लगता है कि इस एक्सिडेंट में बच्चे को गंभीर चोटें आई होंगी, जबकि बाइक सवार युवक भी बुरी तरह घायल हुआ होगा.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस भयानक वीडियो पर लोग शॉक्ड हैं और ज्यादातर कमेंट्स में एक ही बात कही जा रही है, “आपका बच्चा कभी जल्दी में न हो, लेकिन आपकी सतर्कता में कभी देरी नहीं होनी चाहिए.” कई लोगों का कहना है कि कार के पीछे से अचानक निकलना बच्चों के लिए बेहद खतरनाक होता है, और ऐसे हादसे हर जगह होते हैं, पर इससे सीख कम ही ली जाती है.
वीडियो कहां का है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन ऑनलाइन लोग इसे चेतावनी की तरह शेयर कर रहे हैं. ये घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि एक अलार्म है. बच्चा हो या बड़ा, सड़क पर एक सेकंड की गलती जिंदगी बदल सकती है.
That’s exactly why I always tell my brother to enter and exit the car from the front side, so I can see him clearly and he can see the oncoming vehicles.
— Divya Gandotra Tandon (@divya_gandotra) November 21, 2025
One small habit, but it can prevent a lifetime of regret.pic.twitter.com/yAme7T5bZl
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us