/newsnation/media/media_files/2025/07/10/viral-bike-accident-2025-07-10-13-54-06.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान कर देता है. कभी इंसानों की अजीब हरकतें, तो कभी घटनाएं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार की लापरवाही ने लोगों की जान खतरे में डाल दी. इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.
एक हाथ से बाइक राइड करना पड़ा भारी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यस्त बाजार में स्थित दुकान पर कुछ लोग काम कर रहे होते हैं. तभी अचानक एक बाइक सवार तेज रफ्तार में आता है और बिना रुके सीधे दुकान के अंदर घुस जाता है. हैरानी की बात ये है कि बाइक सवार सिर्फ एक हाथ से बाइक चला रहा था, जो खुद में लापरवाही की हद है.
जैसे ही वह दुकान के अंदर घुसता है, वहां मौजूद दो से तीन लोग उसकी चपेट में आ जाते हैं. कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आती हैं, हालांकि गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, वीडियो में लोग पहले तो कुछ समझ ही नहीं पाते, लेकिन अगले ही पल अफरातफरी मच जाती है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. कई लोगों ने बाइक सवार की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की कड़ी निंदा की है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि ऐसे लोगों को लाइसेंस नहीं मिलना चाहिए, जो अपनी और दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं. वहीं कुछ लोगों ने सवाल उठाए कि ऐसे मामलों में प्रशासन की जिम्मेदारी क्या है?
क्या ऐसे बाइक सवारों पर कोई कार्रवाई होती है या ये सिर्फ वीडियो बनकर रह जाते हैं? फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां की है, लेकिन यह वीडियो लोगों को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर रहा है कि सड़कों पर लापरवाही किस हद तक जानलेवा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता