चलती क्लास के बीच आया अधिकारी का वीडियो कॉल, शिक्षकों में मच गई खलबली

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ अपने ऑफिस से बैठे सीधे राज्य स्कूल में कॉल कर देते हैं. जैसे ही कॉल करते हैं. वहां शिक्षकों में हड़कंप मच जाता है.

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ अपने ऑफिस से बैठे सीधे राज्य स्कूल में कॉल कर देते हैं. जैसे ही कॉल करते हैं. वहां शिक्षकों में हड़कंप मच जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
 S Siddharth's video call During class

वायरल वीडियो (X)

हम सभी बचपन से देखते आ रहे हैं, जब किसी इलाके में किसी मंत्री या अधिकारी का निरक्षण होता है. तो उनके आने से पहले सड़कों की मरम्मत और इलाके में साफ-सफाई कर दी जाती है. मतलब जिस इलाके में आने वाले होते हैं, उस इलाके का कायाकल्प बदल दिया जाता है. ये सब तभी हो पाता है, जब किसी मिनिस्टर या अधिकारी का दौरा होता है.

Advertisment

लेकिन आज आपके साथ एक अलग तरीके का निरक्षण वीडियो क्लिप दिखाने जा रहे हैं, जो वाकई में हैरान करने वाला है. सोशल मीडिया पर इस निरक्षण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

क्लास के बीच कर दिया वीडियो कॉल

हम बात कर रहे हैं बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के बारे में. दरअसल, बिहार अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने ऑफिस में बैठे सीधे प्रदेश के सरकारी स्कूल में वीडियो कॉल कर देते हैं.

ये वीडियो कॉल शिक्षक के ऊपर जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर और सचिव के बीच बातचीत हो रही होती है.  कॉल लगते ही  एस सिद्धार्थ कहते हैं कि इमाम कौसर कौन हैं?

इस पर टीचर करते हैं कि हम ही हैं. वहीं, आगे पूछते हैं कि अब्दुल वहाब अंसारी कहां पर हैं? टीचर जवाब देते हुए कहते हैं कि वो क्लास में हैं.  इस दौरान कहते हैं कि थोड़ा अब्दुल वहाब अंसारी के क्लास में ले जाइए तो. इसके बाद वो कहते हैं कि आप बाहर क्या कर रहे हैं? 

क्लासरूम की हालत ऐसी क्यों है? 

इस पर टीचर कहते हैं कि आपका कॉल आया था, इसलिए बाहर आए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि  एस सिद्धार्थ क्लास में बच्चों को देखते हैं. वहीं, इस दौरान क्लासरूम का हालत भी देखते हैं तो हेडमास्टर से सवाल उठाते हैं. इस पर हेडमास्टर कहते हैं कि हुआ है सर लेकिन नीचे का हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लोगों के बीच काफी देर तक बाती होती है. 

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं टेक का सही यूज. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में इस तरह के पहल से बदलाव आएगा. वीडियो में कई लोगों ने  एस सिद्धार्थ की तारीफ की है. 

ये भी पढ़ें- "बच सकती थी अतुल की जान..." इस महिला जज को देख लोग हैरान!

Viral News Viral Video Bihar Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Khabar Update S Siddhartha
Advertisment