/newsnation/media/media_files/2024/11/26/KbsrWQaXCAUp3b6PggPG.jpg)
वायरल वीडियो पीटी टीचर (X/@Mukesh_Journo)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पीटी टीचर को देखा सकता हैं. इस पीटी टीचर की कहानी ऐसी है, जानने के बाद भी यकीन नहीं होगा.
हैरान कर देगी ये कहानी
शिक्षा के प्रति समर्पण और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाने वाले पीटी टीचर की संघर्षपूर्ण कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस शिक्षक का नाम अमित है, जो दिन में सरकारी स्कूल में बच्चों को शारीरिक शिक्षा का महत्व समझाते हैं और रात में डिलीवरी बॉय बनकर परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करते हैं.
दिन में पीटी टीचर और रात में कुछ और
अमित बिहार के भागलपुर जिले के निवासी हैं और उनकी कहानी ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और संघर्ष से बड़ी कोई चीज़ नहीं होती. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित दिन में स्कूल के बच्चों के साथ खेल-कूद की गतिविधियों में पूरी लगन से शामिल होते हैं. लेकिन उनका संघर्ष यहीं खत्म नहीं होता।. जैसे ही स्कूल की घंटी समाप्त होती है, वे एक अलग भूमिका में दिखते हैं. अमित रात के अंधेरे में डिलीवरी बॉय के रूप में सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों को खाना पहुंचाते हैं.
बिहार के सरकारी स्कूल में कार्यरत PT टीचर का वेतन इतना ही है की मुश्किल से अपना पेट पाल सके इस महंगाई के दौर में परिवार की पेट तो दूर की बात ..तो बन गये डिलीवरी बॉय .!
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) November 26, 2024
कहानी भागलपुर के अमित की है जो दिन शिक्षक की भूमिका निभाते है और आधी रात तक डिलीवरी बॉय ..!#Bihar… pic.twitter.com/kwWXNbfc5s
ये भी पढ़ें- 'लड़की चेंज किया गया है....' शादी के मंडप में बदली दुल्हन, युवक को लगा सदमा!
सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं अमित
अमित की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. लोग उनकी मेहनत और समर्पण की जमकर सराहना कर रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर यह दर्शाया है कि सही इच्छाशक्ति और मेहनत से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है. अमित जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणा हैं, जो न केवल अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं, बल्कि अपने छात्रों को भी जीवन में संघर्ष के महत्व का सबक सिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पिता के चिता पर युवती ने बनाई रील, देख वीडियो लोगों ने जताई हैरानी!