/newsnation/media/media_files/2025/05/17/vzJsHekqkV8Erw1VrLWj.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (YT)
Sanp Ka Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. यहां रोज़ाना अनगिनत वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें से कुछ वाकई हैरान कर देने वाले होते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है.
क्या वाकई में होता है ऐसा सांप?
इस वायरल वीडियो में एक विशालकाय सांप को सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है. सांप इतना लंबा और भारी-भरकम है कि उसने पूरी सड़क को ढक लिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांप बेहद आराम से सड़क पार कर रहा है, लेकिन उसका आकार देख कोई भी घबरा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो तमिलनाडु का है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
सांप को देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा, "जिंदगी में इतना बड़ा सांप पहले कभी नहीं देखा." वहीं एक अन्य यूजर ने सवाल किया, "आखिर ये किस प्रजाति का सांप है?" कुछ लोगों का दावा है कि यह वीडियो कर्नाटक का है.
इस वीडियो को लेकर अब तक हजारों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और अधिकतर लोग इसे देखकर हैरानी जता रहे हैं. कुछ लोग इस सांप को एआई जनरेटेड बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जब हमला कर रहा था भारत, तब स्वीमिंग कर रहे थे पाक पीएम शहबाज शरीफ