जब हमला कर रहा था भारत, तब स्वीमिंग कर रहे थे पाक पीएम शहबाज शरीफ
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी पीएम जो कह रहे हैं उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शरीफ दावा कर रहे हैं कि भारत से आए सीजफायर के अनुरोध के बीच पाकिस्तान ने उन्हें “मुंहतोड़ जवाब” दिया.
Advertisment
तब मैं स्विमिंग पुल में नहा रहा था
शरीफ ने कहा, “जब हम फज्र (सुबह की नमाज) के वक्त स्विमिंग कर रहे थे, तभी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर का कॉल आया. उन्होंने कहा कि हमने हिंदुस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, अब वे सीजफायर की मांग कर रहे हैं. मैंने कहा, जब दुश्मन खुद पीछे हट रहा है, तो बिस्मिल्लाह करें.”
पाकिस्तान में कई लोगों ने उठाया सवा
हालांकि, ये बयान पाकिस्तान में ही लोगों के निशाने पर आ गया है. एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने इस दावे की पोल खोल दी है. उसने सवाल उठाया कि अगर भारत ने फजर के समय सीजफायर की मांग की थी, तो फिर उसी दिन शाम को भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई क्यों की?
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ Photograph: (Meta AI)
शहबाज की बातें हैं फर्जी
इस यूट्यूबर ने यह भी कहा कि सरकार जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. उसके मुताबिक, यह दावा सरासर झूठ है और इसका कोई सैन्य या कूटनीतिक आधार नहीं है. वीडियो में तारीख और टाइमलाइन को लेकर जो बातें कही गई हैं, वो मेल नहीं खा रही हैं.
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है. कुछ लोग सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि कुछ इसे “देशभक्ति का प्रतीक” बता रहे हैं. इस विवाद ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पाकिस्तान की सरकार वाकई में अपने ही लोगों से सच्चाई छिपा रही है? सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है.