/newsnation/media/media_files/2024/12/12/PiIx2w6JFfum2Sm2qQZY.jpg)
वायरल भाभी डांस वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं साड़ी पहनकर भोजपुरी हिप-हॉप गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और लोग महिलाों के डांस मूव्स और एनर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनकी परफॉर्मेंस इतनी शानदार और जोश से भरी हुई है कि इसे देखकर कोई भी उनका फैन हो जाए.
वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में महिलाएं ने पारंपरिक साड़ी पहनी हुई है, लेकिन उनका डांस स्टाइल किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं लग रहा. भोजपुरी हिप-हॉप गाने पर उनकी एनर्जी और मूव्स देखकर हर कोई हैरान रह गया. उनका आत्मविश्वास और ताल से ताल मिलाने का अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है.
Bhabhiyon ka Kafi trend hai 😂 pic.twitter.com/PZxwFxFMzA
— Arpit~Kushwah (@ArpitKushwah3) December 11, 2024
भाभियों के डांस का जमाना
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें “भाभी” कहकर संबोधित कर रहे हैं. यह नाम न केवल प्यार और सम्मान का प्रतीक बन गया है, बल्कि “भाभी ट्रेंड” के रूप में एक नया टर्म भी सामने आया है. कई यूजर्स का कहना है कि इस समय भाभियों का डांस ट्रेंडिंग है. यह कमेंट दिखता है कि पारंपरिक कपड़ों में भी महिलाएं ट्रेंडिंग और स्टाइलिश डांस कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में कपल की गंदी हरकत, खुलेआम किया KISS, पब्लिक देख रह गई दंग!
डांस देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो पर आए हजारों कमेंट्स में लोग महिला की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाभियों ने तो बार में आग लगा दी, ये असली परफॉर्मेंस है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “इस वीडियो ने दिखा दिया कि कला और जोश किसी ड्रेस कोड के मोहताज नहीं होते.” इस वीडियो के जरिए यह साबित हो गया है कि सोशल मीडिया पर नया कंटेंट वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता. खासकर, जब वह कंटेंट दर्शकों से जुड़ा हो. भाभी का यह डांस वीडियो न केवल मनोरंजन कर रहा है, बल्कि साड़ी और हिप-हॉप के अनोखे मेल को भी दर्शा रहा है.
ये भी पढ़ें- Kiss के चक्कर में सांप ने शख्स का नोचा मुंह, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो