/newsnation/media/media_files/Z1USPiXurJ5cCUdFj3Mc.jpg)
वायरल गर्ल्स वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप देखते ही रह जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नहीं बल्कि कई सुंदर अप्सराओं को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
एक साथ इतनी सुंदर महिलाएं
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि खूबसूरत महिलाएं लाइन में नजर आ रही हैं. सभी महिलाएं बंगाली पोशाक में नजर आ रही हैं. ये किसी फैशन शो या फिल्म का हिस्सा लग रहा है. महिलाएं एक-एक करके कैमरे के सामने आती हैं और प्यारे-प्यारे पोज देकर चली जाती हैं. इसमें मौजूद सभी महिलाएं अपने आप में अप्सराएं हैं.
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बंगाल का है. हालांकि, हमारे पास वीडियो से जुड़ी स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'राजा हीरो लागे ल वर्दी में..." 2 लाख में बना फर्जी IPS सामने आया हैरान करने वाला गाना!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक्स यूजर ने लिखा कि क्या ऐसी महिलाएं आज भी मौजूद हैं? एक्स यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि भाई बंगाली महिलाओं से दूर रहो, ये खूबसूरत तो होती हैं लेकिन उतनी ही खतरनाक भी होती हैं.
Hey Parth Rath Roko Swarg a Gaya😇 pic.twitter.com/VeejY8nW7y
— The Funny Stuff (@The_FunnyStuff) October 4, 2024
एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई क्या आपने काले जादू का नाम सुना है? यह जादू है, इसलिए सावधान रहें दोस्तों. वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स हैरान कर देने वाले कमेंट भी कर रहे हैं. एक्स यूजर ने लिखा कि ये रैंप वॉक होगा, क्योंकि ये सभी बंगाली मॉडल लग रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई मुझे भी इन लोगों से मिला दो, ये कहां रहती हैं.
ये भी पढ़ें- गुफा में मिले 188 साल बुजुर्ग साधु, नहीं हो रहा है किसी को भी यकीन!