New Update
/newsnation/media/media_files/Yi8fEyACyhrntSvzhR9T.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता.
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक बुजुर्ग शख्स पहाड़ से मिला है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति नजर आ रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह इतना बूढ़ा हो गया है कि उसे दो लोग सहारा दे रहे हैं. बुजुर्ग को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह पहाड़ी पर मिला था और उसकी उम्र 188 साल है. यह अपने आप में आश्चर्य की बात है कि क्या आज के समय में कोई इतनी उम्र तक जीवित रह सकता है? हालांकि इस वीडियो को लेकर अन्य तथ्य भी सामने आए हैं, जिसमें बताया गया है कि ये बाबा मध्य प्रदेश के हैं और इनका नाम सियारमा बाबा है.
🇮🇳 This Indian Man has just been found in a cave.
— Concerned Citizen (@BGatesIsaPyscho) October 3, 2024
It’s alleged he’s 188 years old. Insane. pic.twitter.com/a7DgyFWeY6
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि यह भारतीय आदमी अभी एक गुफा में पाया गया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह 188 वर्ष का है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मैं शर्मिंदा हूं कि मैंने 188 भी लिखा. 120 से अधिक कुछ भी हास्यास्पद होता.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि चिकित्सकीय दृष्टि से, किसी मनुष्य के लिए 188 वर्ष तक जीवित रहना लगभग असंभव है. सबसे लंबा सत्यापित मानव जीवन काल 122 वर्ष है, जिसे जीन कैलमेंट ने हासिल किया था. मानव उम्र बढ़ना जैविक प्रक्रियाओं जैसे सेलुलर बुढ़ापा, डीएनए क्षति और समय के साथ अंगों के क्षरण से प्रेरित होता है. यहां तक कि असाधारण आनुवंशिकी, स्वस्थ जीवन शैली और चिकित्सा में प्रगति के बावजूद, शरीर की कार्यप्रणाली में अपरिवर्तनीय गिरावट आती है, जिससे इतनी अधिक उम्र अत्यधिक असंभव हो जाती है.