/newsnation/media/media_files/2025/08/22/viral-news-1-2025-08-22-19-10-59.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक बेहद अजीब और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस हिरासत में मौजूद एक शख्स अचानक गाना गाने लगता है और वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी को सुनाता है. यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
पत्नी को सुनाता है सांग
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया हुआ है. तभी वह अपने मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल करता है और पत्नी से बात करते हुए एक हिंदी गाना गुनगुनाने लगता है. युवक की यह हरकत देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान नजर आते हैं. आमतौर पर गिरफ्तारी की स्थिति में तनाव या गुस्से का माहौल देखा जाता है, लेकिन इस वीडियो में आरोपी बिल्कुल अलग ढंग से पेश आता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि युवक को अवैध शराब के मामले में पकड़ा गया है. वहीं, कुछ लोग इसे पुलिस कार्रवाई के दौरान कैद किया गया एक असामान्य वाकया बता रहे हैं. हालांकि, सच्चाई है, ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. इसलिए न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
हर किसी की अलग-अलग राय है
इस वीडियो ने लोगों को बांट दिया है. एक तरफ कुछ यूजर्स मजाकिया लहजे में इसे फिल्मी स्टाइल गिरफ्तारी बता रहे हैं, तो दूसरी ओर कई लोग इसे गंभीर मामला मानकर पुलिस की कार्यप्रणाली और आरोपी के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं और अलग-अलग तरह की कहानियां जोड़ दी जाती हैं. यही कारण है कि वीडियो के पीछे की सच्चाई को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- सात सिरों वाले सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों को नहीं हो रहा है यकीन