/newsnation/media/media_files/2025/06/09/PR8KB1fwdsLi1wD1Kfxr.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में कभी अनोखे रीति-रिवाज दिखते हैं तो कभी भावुक पल लोगों का दिल जीत लेते हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग हैरान हैं, तो कुछ अपनी मानसिकता का आईना दिखा रहे हैं.
आखिर दुल्हन की क्या रही होगी मजबूरी?
वीडियो में एक बेहद सुंदर दुल्हन नजर आ रही है, जिसकी शादी एक काले रंग के युवक से हो रही है. वीडियो में दोनों को बेहद खुश देखा जा सकता है. लेकिन सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स को यह रिश्ता हजम नहीं हो रहा. कई लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि “इतनी सुंदर लड़की ने काले लड़के से क्यों शादी की?” कुछ लोग तो यहां तक लिख रहे हैं कि “क्या मजबूरी रही होगी जो इस लड़की ने ऐसा रिश्ता स्वीकार किया.”
क्या वाकई में आज भी फंसे हैं लोग?
यह सोच वाकई में हैरान कर देने वाली है. क्या आज भी समाज में रंगभेद जैसी सोच जड़ें जमाए हुए है? कई जागरूक यूजर्स ने इन ट्रोल्स को आड़े हाथों लिया. उनका कहना है कि अगर आज भी हम काले और गोरे के बीच फर्क समझते हैं तो हमारी सोच उस दौर से अलग नहीं हुई है जब ब्रिटिश हुकूमत ने हमें रंग के आधार पर हीनता का एहसास कराया था. रंग कोई मानक नहीं है प्यार, रिश्ते और इंसानियत का.
अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर लोग बिना सोचे-समझे कमेंट कर देते हैं. इसी वीडियो में भी यही हुआ. शादी जैसे पवित्र रिश्ते में जहां प्यार, विश्वास और सम्मान अहम होते हैं, वहां रंगभेद जैसी सोच को जगह नहीं मिलनी चाहिए.
इस वीडियो के जरिए एक बार फिर यह सवाल खड़ा हुआ है कि क्या हम सच में एक प्रगतिशील समाज की ओर बढ़ रहे हैं या अब भी हमारी सोच रंगभेद जैसी पुरानी धारणाओं में उलझी हुई है?
सोशल मीडिया पर ऐसे ट्रोल्स को नजरअंदाज करना ही सही है, ताकि प्यार और रिश्तों को उनकी सच्ची जगह मिल सके. बिना किसी भेदभाव के.
ये भी पढ़ें- हाथी ने गैंडे के पेट में घुसा दिए दोनों दांत, गजराज और विशालकाय गैंडे की भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल