/newsnation/media/media_files/2025/07/19/viral-bear-videos-2025-07-19-21-02-55.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जो दिल दहला देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है. वीडियो में दिख रहा है कि तीन लड़कियां जंगल के रास्ते से गुजर रही थीं, तभी उनका सामना एक भालू से हो जाता है. लेकिन इसके बाद जो होता है, वो हर किसी को हैरान कर देता है.
लड़कियों ने किया सावधानी से काम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू अचानक एक युवती के बेहद करीब आ जाता है. वह पहले उसे सूंघता है, फिर उसकी बॉडी को लिक करने की कोशिश करता है. ये पल किसी के लिए भी डरावना हो सकता था, लेकिन लड़कियों ने न भागने की कोशिश की, न ही चीखीं-चिल्लाईं.
बाल-बाल बचती है जान
सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने घबराहट नहीं दिखाई और बेहद समझदारी से पूरे हालात को संभाला. धीरे-धीरे भालू वहां से चला गया और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीनों लड़कियों ने कितनी शांति और सूझ-बूझ से स्थिति को हैंडल किया. अगर जरा सी भी घबराहट या कोई अचानक हरकत होती, तो भालू हमला कर सकता था. लेकिन उनकी समझदारी ने ये टाल दिया.
यह भी पढ़ें - भूखा सांप इस जानवर जिंदा निगल गया, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि भालू के लिए ये ज्यादा खतरनाक था, अब उसे सीखना चाहिए कि इंसान कितने डरावने हो सकते हैं. एक अन्य ने लिखा कि लड़कियों ने जिस तरह संयम रखा, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. थोड़ा भी चिल्लातीं तो शायद नतीजा अलग होता. कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि यह वीडियो हर किसी के लिए एक सीख है कि जंगल में जानवरों के साथ कैसे पेश आना चाहिए.
ये भी पढ़ें-"आप करो तो सही और हम करे तो गलत", जब पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते आए नजर