Advertisment

सांप और नेवले के बीच हुई जंग, फिर आगे जो हुआ, देख हिल जाएंगे आप

सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या सामने आए जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Battle between snake and mongoose

वायरल वीडियो (X)

Advertisment

सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या सामने आए जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बड़ा सा सांप नेवले से लड़ता है. उनकी लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सांप की लग जाती है वाट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप और नेवले नजर आ रहे हैं. दोनों काफी खतरनाक मोड में दिख रहे हैं. नेवला पीछे से आता है और सांप के ऊपर अटैक कर देता है. नेवला काफी अग्रेसिव होता है, एक पल के लिए लगता है कि विशाल से सांप की लंका लेगा देगा लेकिन इस जंग में सांप भी काफी पावरफुल दिखाई देता है. वो नेवले के ऊपर बार-बार अटैक करता है, वो इतना खतरनाक अटैक करता है कि देख रूह कांप जाती है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में एक भिखारी ने दी 20 हजार लोगों को दावत, हवा में उड़ाए करोड़ों रुपये!

नेवला होता है काफी घातक

नेवला नेचरुल रूप से सांपों से लड़ने में काफी सक्षम होता है. उसकी चमड़ी मोटी होती है, वह बहुत फुर्तीला होता है और सांप के जहर के प्रति कुछ हद तक प्रतिरोधी भी होता है. ये गुण इसे सांपों का घातक दुश्मन बनाते हैं.

वहीं सांप की बात करें तो सांप इतने फुर्तीले नहीं होते हैं कि वो नेवले के सामने अधिक देर तक लड़ सकें, जिसके कारण वो मारे जाते हैं और इस जंग में हार जाते हैं. सांप भागने में भले ही एक्टिव होते हैं लेकिन वो लड़ने में उतने ही कमजोर होते हैं. सांप कभी लड़ाई के लिए अटैक नहीं करते हैं, वो आमतौर पर अपने बचाव में अटैक करते हैं. 

ये भी पढ़ें- कुत्ते ने टाइगर को लगा दी लंका, आखिरी तक दम भर मारा, देख वीडियो हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें- पति के सांवले होने पर पत्नी ने कर ली आत्महत्या, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!

snake video trending snake video viral today snake video Viral snake video mongoose Cobra Mongoose Fight mongoose video mongoose bat snake videos snake snake video viral
Advertisment
Advertisment
Advertisment