बोरे पर खाना खाते दिखे बंग्लादेशी, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग लाइन में बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इन लोगों को प्लेट में नहीं, बल्कि एक बोरे पर खाना परोसा जा रहा है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग लाइन में बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इन लोगों को प्लेट में नहीं, बल्कि एक बोरे पर खाना परोसा जा रहा है

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video of bangladeshi

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग लाइन में बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इन लोगों को प्लेट में नहीं, बल्कि एक बोरे पर खाना परोसा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बड़े ही आराम से इस अनहाइजीनिक तरीके से परोसे गए भोजन को खा रहे हैं.

आखिर कहां का है ये वायरल वीडियो? 

Advertisment

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह बांग्लादेश का है, जहां गरीबी और भुखमरी के कारण लोग इस तरह खाने को मजबूर हैं. हालांकि, इस वीडियो की न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. 

कई यूजर्स ने इसे बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति और वहां की गरीबी से जोड़ा है, तो कुछ ने इसे फेक न्यूज़ करार दिया है. कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या वाकई बांग्लादेश में स्थिति इतनी खराब है कि लोगों को इस तरह से खाना पड़ रहा है? वहीं, कुछ लोगों ने वीडियो के पीछे की सच्चाई जानने की मांग की है. कई लोगों ने कहा कि बिना ठोस सबूत के किसी भी वीडियो को किसी देश से जोड़ना गलत हो सकता है और इसकी फैक्ट-चेकिंग होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- होली खेलते हुए नजर आए प्रेमानंद जी महाराज, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

अक्सर होते हैं वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर अक्सर बिना पुष्टि के वीडियो वायरल हो जाते हैं और कई बार यह फेक न्यूज़ का हिस्सा भी होते हैं. इसलिए जरूरी है कि इस तरह के वीडियो को शेयर करने से पहले उनकी सच्चाई की जांच की जाए. फिलहाल, यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं. लेकिन जब तक इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक इसे लेकर किसी नतीजे पर पहुंचना सही नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस के जवानों का ये वीडियो कर देगा भावुक, तेजी से हो रहा है वायरल

Viral News Viral Video Bangladesh viral news in hindi
Advertisment