'कोलकाता पर कर लेंगे कब्जा, करेंगे आत्मघाती हमला", बांग्लादेश से सामने आया खतरनाक वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एक बांग्लादेशी इस्लामिक कट्टरपंथी खुलेआम कोलकाता पर कब्जा करने के लिए बात कह रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी लोगों ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एक बांग्लादेशी इस्लामिक कट्टरपंथी खुलेआम कोलकाता पर कब्जा करने के लिए बात कह रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी लोगों ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bangladeshi Islamic radicals

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बांग्लादेशी इस्लामिक कट्टरपंथी खुलेआम कोलकाता पर तालिबानी शैली में आत्मघाती हमले करने की धमकी दे रहा है. यह वीडियो ‘Voice of Bangladeshi Hindus’ एक्स हैंडल से शेयर किया गया है.

Advertisment

कर लेंगे कोलकाता पर कब्जा

वीडियो में व्यक्ति अपनी स्थानीय भाषा में बोलते हुए कहता है कि अगर बांग्लादेश की सेना उसे आदेश दे, तो वह कोलकाता पर कब्जा करने की योजना तैयार कर सकता है. वह कहता है, "मुझे 70 लड़ाकू विमानों की जरूरत नहीं, मुझे तो सात विमानों की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि मुझे पता है कि वहां कौन रहते हैं, मूर्ति पूजक."

सच्चा मुस्लिम योद्धा ऐसा होता है?

वह हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक और घृणास्पद टिप्पणियां करता है, जिनमें उनके खाने की आदतों और धार्मिक विश्वासों का मज़ाक उड़ाया गया है. साथ ही वह खुद को इस्लामिक कमांडर बताते हुए कहता है कि जब तक इन ‘कमज़ोरियों’ को कोई न जाने, वह सच्चा मुस्लिम योद्धा नहीं हो सकता.

पहले मर और फिर मार

वीडियो में वह यह भी कहता है कि अगर बांग्लादेशी सेना अनुमति दे, तो वह कोलकाता में सबसे अधिक आत्मघाती हमलावर भेजेगा.  "इस्लामिक आयत कहती है – पहले मर, फिर मार. तालिबान ने भी यही पद्धति अपनाकर अमेरिका और रूस को हराया,"  उसने तालिबान की रणनीति का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे बम से भरी मोटरसाइकिलों पर सवार आत्मघाती हमलावर सेना के शिविरों में घुसकर विस्फोट करते हैं. उसने दावा किया कि एक ऐसे हमले में 300 अमेरिकी मारे गए थे.

ऐसे समय पर आया वीडियो

यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव चरम पर है. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे. इसके जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को 1:05 बजे से 1:30 बजे तक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा था, जिसमें 100 आतंकी मारे गए थे.

ये भी पढ़ें- "तुम्हें कीड़े पड़ेंगे, कहां है सबूत," वीडियो देख पाकिस्तानी सेना का फूला दम

Viral News Viral Video kolkata Bangladesh
      
Advertisment